Search

कोडरमा : सेक्रेड हार्ट स्कूल में सीसीए कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Koderma : सेक्रेड हार्ट स्कूल कोडरमा में सीसीए कार्यक्रम के तहत वर्ग एक से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने कई गतिविधियों में हिस्सा लिया. अपने पसंदीदा गणितज्ञ की तस्वीर बनाना, उनके द्वारा किए गए आविष्कार को बोलकर प्रकट करना जैसे विषयों पर कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने गणितज्ञ रामानुजन और पाइथागोरस के थ्योरम को बनाया और भाषण के दौरान उस पर अपने विचार भी रखे. मौके पर एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा और प्राचार्य नवीन कुमार ने बच्चों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि महान गणितज्ञ के बारे में जानना, उनके द्वारा किए गए आविष्कार को समझना बहुत अच्छी बात है. ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मानसिक विकास होता है. सभी कार्यक्रम सीसीए के ओवरऑल इंचार्ज प्रवीण कुमार की देखरेख में हुआ. इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-drunk-driver-hit-a-truck-in-a-trailer-parked-on-the-side-of-the-road/">आदित्यपुर

: नशे में धुत्त चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में ट्रक से ठोका

स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

 सीसीए कार्यक्रम में आकांक्षा, भूमि, शिफा, तनीषा शर्मा, वैभव, आदर्श, साक्षी, अनिंदिता, निखिल, सृष्टि, दिव्यानी, नीरज, दिव्यंका, प्रियांश, निकिता, ऋषिका, नित्या, इशिका, शुभम, प्रियांशु, आदित्य, आलिया नाज, काव्,या किशन राणा, अंशु, फ़िजा उम्मे, अभिलाषा,  कुंदन, अंशुमान, सुहानी, अंशिका मिश्रा, दीपक कुमार, मिस्टी कुमारी, रितु कुमारी, पीयूष राज मोदी, एंजेल, समर, ऐश्वर्या प्रीत, घाटिका जैन, मोनिका कुमारी, स्वास्तिका कुमारी, साक्षी पटेल, पुलकित सोनी, प्रिया श्रीवास्तव, माही पांडेय, स्मारिका मोदी, समृद्धि, पूजा, कृष्णा, अंशिका, शीतल, श्रेया, उजमा कौशल, परिधि कुमारी, वंशिका, सौम्या, दीपा, अल्तमस, साक्षी, सक्षम, आरोही, प्रियांशु, आराध्या, मोंटी, शाश्वत, शिवम, बुशरा और दिव्यांशी को क्रमशः अपने-अपने वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला. पूरे आयोजन को सफल बनाने में आशुतोष गौतम, सुभय कुमार, दीपक सर्राफ, किशोर कुणाल, रमेश कुंज, रजनी बाला, विकक, कुमार, शंकर कुमार, सतीश कुमार, फैयाज कैसर, जुनैद हबीब, संजय तिवारी, जेपी सिंह, विकास कुमार, राहुल कुमार, मनोज सिंह, सुजीत प्रताप, संजय कुमार, सीमा जैन, श्वेता कुमारी, सपना शर्मा, रेणु सेठ, कुंतल जेठवा, दीक्षा सिंह, प्रियंका सिंह, प्रियंका गुप्ता, रूबी वर्मा, स्वीटी सिन्हा, सरोज पांडेय, पूजा सलूजा समेत अन्य शिक्षकों का योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp