Koderma : मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत बिरसा योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन की. सतगंवा के ब्लॉक कैंपस में इसकी ऑनलाइन शुरूआत हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि बिरसा योजना में ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु को घर से आने जाने के लिए 1000 रूपये और ट्रेनिंग के बाद 3 महीने तक रोजगार उपलब्ध न होने पर युवतियों को 1500 और युवक को 1000 रुपये महीना दी जायेगी. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ ओरांव और सरकारी हॉस्पिटल के प्रभारी सत्यनारायण भकत ने प्रशिक्षु से रोज उपस्थित होकर क्लास करने और ट्रेनिंग के बाद रोजगार पाकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. वहीं बिरसा योजना को संचालित कर रहे संचालक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सिलाई का प्रशिक्षण लगभग 4 महीने का है. गरीब और असहाय लोगों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार दिलाकर बिखरती आशाओं को फिर से जागृत किया जायेगा. उदघाटन समारोह में 250 कैंडिडेट मौजूद थे. संचालक ने सबको रोजगार देने का वादा किया.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : संजीव सिंह को रांची रिम्स ले जाने की तैयारी, अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साधी
दूसरी खबर
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
Koderma : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड सह अंचल सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आमजन अपने अधिकार और कर्तव्य की जानकारी डालसा के शिविर में भाग लेकर लें. वहीं जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी ने कहा कि अपना निबंधन श्रम विभाग से करा कर ही बाहर काम करने जायें. इससे आप शोषण का शिकार होने से बच सकते हैं और सभी प्रकार के लाभ के हकदार हो सकते हैं. विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव ने कहा कि डालसा से सभी प्रकार के कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, 20 सूत्री सदस्य ब्यूटी कुमारी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, विनय शंकर और मुखिया अनिता देवी ने भी लोगों को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें :देवघर : देवघर एयरपोर्ट के पास दुर्लभ कछुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
तीसरी खबर
मारवाड़ी युवा मंच के 22वें स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम
Koderma. झुमरीतिलैया मारवाड़ी युवा मंच अपने नाम से नहीं बल्कि अपने काम से जाना जाता है. मारवाड़ी युवा मंच देश की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी पहचान बना ली है. उक्त बातें झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया ने कही. उन्होंने कहा कि मायुमं झारखंड प्रदेश में 22 वर्षों से अमूल्य सेवा करता आ रहा है. मंच को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति, नारी शक्ति, राष्ट्र शक्ति के तहत अपनी निष्ठा दिखा रही है. वहीं मंच की सचिव सारिका लड्ढा ने कहा कि हमें गर्व है कि हम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य हैं. झारखंड प्रांत के स्थापना दिवस के साक्षी हैं. इस साल मारवाड़ी युवा मंच के झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री सार्थक अग्रवाल और उनकी टीम के द्वारा 8 दिवसीय कार्यक्रम 15 जुलाई से 22 जुलाई तक चलाया गया. इससे प्रेरणा शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को एक नई उमंग और जोश के साथ कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का मौका मिला.
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में शनिवार को मायुमं के झारखंड के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल के सम्मान में स्वास्थ्य जांच शिविर के तहत न्यूट्रीशनिस्ट एवं डाइटिशियन परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य सलाहकार सनी वर्मा बताया कि कैसे खानपान और व्यायाम से अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने मधुमेह पर भी लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में परियोजना निदेशक श्वेता गुटगुटिया, उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, उप सचिव मीना हिसारिया, मिनी हिसारिया, नेहा जैन, पायल खाटूवाला, प्रीति गुटगुटिया, सुनीता गुटगुटिया, नीतू अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, रश्मि गुटगुटिया, सुनीता गुटगुटिया, शीतल पोद्दार, रश्मि केडिया, निशा केडिया, पूर्व अध्यक्ष प्रीति केडिया, उषा शर्मा, ज्योति अग्रवाल, दीपा गुप्ता कार्यक्रम में शामिल हुई.