Search

कोडरमा : ऑफलाइन क्लास शुरू होने से बच्चे हुए उत्साहित, कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

Koderma : झारखंड सरकार के आदेश के बाद आज से पूरे राज्य में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो गयी है. स्कूलों में  कोरोना गाइडलाइन के पालन करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक कक्षा में 50 प्रतिशत बच्चे ही उपस्थित हो सकेंगे. इसे भी पढ़ें - खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-bjym-holds-cycle-rally-to-boost-enthusiasm-of-sportspersons/124839/">खरसावां:

खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए भाजयुमो ने निकाली साईकिल रैली

 स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जायेगा 

विक्रमशिला विद्यापीठ के निदेशक निशांत कुमार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. बच्चों के लिए थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. बिना मास्क के स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसे भी पढ़ें - मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-son-told-after-wifes-murder-and-house-locked-up/124834/">मनोहरपुर:

पत्नी की हत्या के बाद बेटे को बताया और घर बंद कर हुआ फरार  

स्कूल खुलने से बच्चों में भी काफी उत्साह  दिख रहा है

विद्यालय की शिक्षिका तरन्नुम ने बताया कि हम लोगों ने ऑनलाइन क्लास का प्रबंध किया था, लेकिन कुछ विषय बच्चों को समझा नहीं आ रही थी. इसलिए सरकार के निर्देश का विद्यालय परिवार स्वागत करता है और भरोसा दिलाता है कि उनके द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं स्कूल खुल जाने पर बच्चों में भी काफी उत्साह दिख रहा है. इसे भी पढ़ें - मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-people-caught-the-young-man-who-entered-the-house-to-steal/124818/">मुसाबनी

: घर में चोरी करने घुसे युवक को लोगों ने पकड़ा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp