बाल मित्र जिला निर्माण के लिए डीसी के प्रयासों को बच्चों ने सराहा, जताया आभार Koderma : जिले के डीसी आदित्य रंजन के तबादले की खबर मिलने के बाद कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा गठित बाल पंचायत के बच्चों ने गुरुवार को उनसे मुलाकात की. उनकी ट्रांसफर की खबर से मायूस बच्चों ने डीसी द्वारा बच्चों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने एवं बच्चों के लिए हमेशा उपलब्ध रहने तथा उनके मुद्दों को प्राथमिकता देने के लिए उनका आभार जताया. झारखंड">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">झारखंड
की खबरों के लिए यहां क्लिक करें गौरतलब है कि जिला प्रशासन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा विगत दो वर्षों में डीसी के निर्देशन में बच्चों के लिए सुरक्षित, शिक्षित एवं बाल मित्र समाज का निर्माण करने के लिए निरंतर सकारात्मक प्रयास किये गए हैं. इस दौरान जिले में पूर्ण साक्षरता के लिए तथा बालश्रम व बाल विवाह मुक्त गांव के निर्माण के लिए दर्जनों अभियान चलाया. जिसमें साक्षरता वाहिनी, प्रोजेक्ट रेल, स्कूल चलो अभियान, एंटी ट्रैफिकिंग यात्रा, बाल विवाह के विरुद्ध जागरुकता, स्वावलंबी गांव, स्पोर्ट्स मेला आदि प्रमुख है. परिणाम स्वरुप दर्जनों बाल मित्र ग्रामों को पूर्ण साक्षर, बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त बनाया जा सका. बाल पंचायत की मुखिया रूपा कुमारी ने कहा कि पूर्ण साक्षर ग्राम के लिए साक्षरता वाहिनी के बच्चों को प्रशिक्षण देने, बाल विवाह मुक्त जिला का निर्माण करने एवं जिले के शिक्षकों को टीचिंग स्कील का प्रशिक्षण देने जैसे कार्यक्रम के आयोजन में डीसी की सक्रिय भागीदारी एवं मार्गदर्शन रहा है. बाल पंचायत की पूर्व मुखिया निकिता कुमारी ने कहा कि बच्चों से जुड़े मामलों को डीसी ने हमेशा प्राथमिकता में रखा है. साथ ही उसका समाधान भी किया है. DC ऑफिस हम बच्चों के लिए हमेशा खुला रहता है. इसके लिए हम बच्चे डीसी सर के आभारी हैं. इसे भी पढ़ें : सिर्फ">https://lagatar.in/it-will-not-happen-only-by-suspension-police-station-police-will-soon-catch-killers-subhash-munda-babulal/">सिर्फ
थानेदार के निलंबन से नहीं होगा, सुभाष मुंडा के हत्यारों को जल्द पकड़े पुलिस- बाबूलाल [wpse_comments_template]
कोडरमा : डीसी आदित्य रंजन से मिले बाल पंचायत के बच्चे, बच्चों के लिए किये गए प्रयास को सराहा

Leave a Comment