Search

कोडरमा: ग्रिजली कॉलेज में क्रिसमस उत्सव कार्यक्रम, बच्चों को मिले उपहार

Koderma: ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को क्रिसमस उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ के बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम में कॉलेज के प्रशिक्षुओं और गोद लिए गांव के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में सबसे पहले महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं करुना लिंडा, रेनू टोप्पो, सोनम बाखला और सबातिनी मुंडा ने सामूहिक गान और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया.

बच्चों को मिले गर्म कपड़े 

कार्यक्रम में गोद ली बच्चियां काफी उत्साहित थीं. चंपा कुमारी, सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी, रूबी कुमारी, चंदा कुमारी और मधु कुमारी ने बेटी बचाओ की थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने अपने संदेश में मानवता की सेवा को सच्ची सेवा बताया एवं सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में सैंटा क्लॉस ने बच्चों को उपहार दिए. कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच गर्म कपड़े, मिठाई, खाद्य सामग्री और केक बांटे गये. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-discussed-the-stock-of-medicines-and-oxygen-instructed-to-intensify-the-vaccination/">मोदी

ने दवा और ऑक्सीजन के स्टॉक पर चर्चा की, वैक्सीनेशन और तेज करने के निर्देश दिये          
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशिक्षु अनुराधा कुमारी, प्रियंका रानी, कल्पना सिंह, रूपा कुमारी, जागृति कुमारी, दिव्या कुमारी, हिमांशु कुमार, मुन्ना कुमार, काली चंद्र मुर्मू, अनुपम कुमार सिंह, मंशिका जैन, रिंकी कुमारी, कुसुम कुमारी, मोनिका कुमारी, गीता कुशवाहा, संजीव कुमार, रुखसार फातिमा, धीरज कुमार, श्वेता कुमारी, सुहानी राय, पूजा कुमारी, राहुल कुमार और सभी प्राध्यापक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  फारूक">https://lagatar.in/farooq-abdullah-said-in-modis-india-being-a-muslim-is-a-crime-government-is-making-india-communal/">फारूक

अब्दुल्ला ने कहा, मोदी के भारत में मुस्लिम होना गुनाह! सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp