Search

कोडरमा : नगर प्रशासक ने 4 ऑटो टिपर को दिखाई हरी झंडी

Koderma:  नगर पंचायत कोडरमा के नगर प्रशासक शशि शेखर सुमन ने नप क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था और बेहतर करने के लिए चार नये ऑटो टिपर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने शहर को साफ रखने में नगरवासियों से भी सहयोग की अपील की. साथ ही सभी दुकानदारों को अपना एक डस्टबिन रखने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि दुकान के कचरा को इधर-उधर नहीं फेंके. अपने दुकान के डस्टबिन में रखें एवं कचड़े को नगर पंचायत के गाड़ी में कचरा डालना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि नाली के ऊपर स्लैब में दुकान नहीं लगाएं. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-international-trade-fair-in-morhabadi-goods-from-five-countries-will-be-available-here/">रांचीः

मोरहाबादी में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, पांच देशों के सामान यहां मिलेंगे
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/11rc_m_225_11092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp