Search

कोडरमा : नगरकर्मियों की हड़ताल, झुमरी तिलैया में जगह- जगह लगा कूड़े का अंबार

Koderma : जिले के झुमरीतिलैया नगर परिषद के कर्मी बकाये बेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये है. जिस कारण आज सुबह से शहर में कचरा उठाने का काम हो गया है. सड़कों के किनारे कचड़े का अंबार लग गया है. बताया जा रहा है कि कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है. जिसे उन्हें घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है. जिसे तंग आकर कर्मियों ने हड़ताल पर जाने और काम बंद रखने का फैसला लिया है. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-attacked-modi-government-20000-indians-trapped-in-ukraine-should-stay-where-they-are-because-the-government-is-busy-fighting-elections-right-now/">कांग्रेस

ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला, यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीय जहां हैं, वहीं रहें, क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है

3 फरवरी को वेतन मिलने का मिला था आश्वासन

एक कर्मी ने बताया कि हमें पिछले दो महीने से पेमेंट नहीं मिला है. 2 फरवरी को नगर प्रशासक के साथ हमारी मीटिंग हुई थी. जिसमें कहा गया था कि 3 फरवरी को वेतन मिल जायेगा. 3 फरवरी  की सुबह जब हमलोग काम पर लौटे तो साइड हेड संतोष पटेल ने कहा कि जब तक पेमेंट नहीं मिलेगा तब तक गाड़ी नहीं निकाली जाएगी. फिर भी हमलोग रोज अपने काम पर आते रहे है. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/the-stock-market-recovered-after-the-catastrophe-sensex-opened-up-1078-points-stronger-asian-paints-shares-jumped-4-point-71-percent/">शेयर

बाजार तबाही के बाद संभला, सेंसेक्स 1078 अंक मजबूत होकर खुला, एशियन पेंट्स के शेयर 4.71 फीसदी उछले

जिनकी गाड़ी रेगुलर चली है उन्हें पेमेंट मिलेगा

वहीं पिछले 3 दिनों से देवघर से आये अनूप राय साइड हेड का कहना है कि पिछले 2 महीने से जिनका गाड़ी रेगुलर चला है उन्हें पेमेंट मिलेगा और जिनका गाड़ी खराब है उन्हें पेमेंट नहीं दिया जाएगा. बता दें कि नवम्बर से हमारी गाड़ी खराब है, हमलोग जब भी बनवाने के लिए बोलते थे. हमे कंपनी के तत्कालीन साइड हेड के द्वारा कहा जाता था कि तुमलोगों को पेमेंट मिल जाएगा और जब मेरे पास पैसे आएंगे हम गाड़ी बना लेंगे. अब हमें कहा जा रहा है कि जिन की गाड़ी रेगुलर चली है उन्हें ही पेमेंट मिलेगा. इस बीच कंपनी के साइड हेड संतोष पटेल ने लिखित में कहा है कि गाड़ी खराब रहने पर भी पेमेंट दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cm-yogis-road-show-in-ayodhya-said-kalnemi-who-shot-at-ram-devotees-have-entered-ayodhya-be-careful/">CM

योगी का अयोध्या में रोड शो,  कहा, रामभक्तों पर गोली चलाने वाले कालनेमि अयोध्या में घुस आये हैं, सावधान रहें  

कर्मियों को काम से निकालने की मिल रही धमकी 

नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा था कि गाड़ी खराब रहना कंपनी की जिम्मेदारी है यह ड्राइवर, हेल्पर की जिम्मेदारी नहीं है. अब हमें धमकी भी दी जा रही है कि अगर कोई पेमेंट को लेकर नेतागिरी करेगा तो हम उसे काम से हटा देंगे. इसी संबंध में अनूप पटेल ने कहा कि इस समस्या का समाधान आज शाम तक निकाल लिया जायेगा. कर्मियों ने कहा कि उन्हें धमकी दी जा रही है. अगर आप लोग हड़ताल करेंगे तो आप लोगो की पेमेंट रोक दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई काम में बाधा डालेगा शहर की व्यवस्था गड़बड़ होगी साफ सफाई की तो कार्रवाई तो की जाएगी और सभी गाड़ियों की रिपेयरिंग भी करवा दी जाएगी. बस काम में बाधा नहीं आना चाहिए. इसे भी पढ़ें -रूस-यूक्रेन">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-worldwide-gas-shortage-lpg-prices-may-increase-by-rs-10-15-petrol-will-also-be-costlier-by-rs-20/">रूस-यूक्रेन

जंग : दुनियाभर में गैस की किल्लत, 10-15 रुपये बढ़ सकते हैं एलपीजी के दाम, पेट्रोल भी 20 रुपये होगा महंगा! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp