आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
Koderma: लोकसभा चुनाव को लेकर आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय और शौचालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था, पंख की व्यवस्था, पोलिंग पार्टी की रूकने और बैठने की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैप व व्हील चेयर की व्यवस्था आदि चीजों की जानकारी ली. आयुक्त ने मतदान केंद्रों पर मतदाता के बारे में भी जाना. मतदान करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए हर तरह से तैयारी करने को कहा. उन्होंने दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर वाले मतदाताओं के बारे में जानकारी ली. आयुक्त ने कहा कि पोलिंग पार्टी और मतदाताओं की सुविधा के लिए स्वच्छ शौचालय एवं उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था करें. शौचालय की दीवार पर पुरुष एवं महिला अंकित करें. शौचालय के रास्तों में साइनेज लगवाने के अलावा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें. मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार अस्थाई शेड लगाएं.
आयुक्त ने मेघातरी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया
आयुक्त ने चंदवारा प्रखंड के आरएमएम हाईस्कूल के मतदान केंद्र संख्या 190, 191, 192 , 193, 194 ,195 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 08 और कोडरमा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च प्लस टू उच्च विद्यालय मेघातरी के मतदान केंद्र संख्या 174,175 , उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंदरवा देहाती के मतदान केंद्र संख्या 235 व 236 का निरीक्षण किया. वहीं आयुक्त ने मेघातरी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वाहनों की जांच करने वाले पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि हर छोटे-बड़े वाहनों का नियमित रूप से जांच करें. उन्होंने चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे की भी जानकारी ली. मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी, एपीआरओ अविनाश कुमार एवं अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह : हिरण हत्या मामले में 6 पर केज दर्ज, 2 गए जेल
[wpse_comments_template]