Koderma : जिला कांग्रेस ने सोमवार को ढिबरा स्क्रैप मजदूरों की समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 24 जुलाई को हुए धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया. साथ ही कहा गया कि अबरख व्यवसाय कई दशकों से इस क्षेत्र के लाखों मजदूरों की आजीविका का साधन रहा है. बीते कई वर्षों से सरकारी नीतियों में अस्पष्टता के कारण, स्थानीय लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. केंद्र सरकार की ओर से ढिबरा अभ्रक सहित 31 अन्य खनिजों को लघु खनिजों की श्रेणी में डाल देने के बाद, इसे नियमित कर झारखंड और देश की प्रगति के साथ-साथ इससे जुड़ी बड़ी आबादी एवं श्रमिक वर्ग को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी. तब वर्तमान मुख्यमंत्री ने भी ढिबरा व्यवसाय की समस्याओं का निराकरण करते हुए झारखंड राज्य लघु खनिज समनुदान (संशोधन) नियमावली 2021 बनाई. जिसकी अधिसूचना झारखंड सरकार (असाधारण) में दिनांक 3 मार्च को प्रकाशित भी हुई थी और दिनांक 17 मार्च को कोडरमा में विधिवत प्रतीकात्मक रूप से ढिबरा लदे वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना भी किया गया था. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड द्वारा भंडारण, प्रसंस्करण, परिवहन एवं खरीद-बिक्री से संबंधित कोई भी प्रक्रिया धरातल से कोसो दूर है. अभी तक भंडारण स्थल का चयन तक नहीं हुआ है. ढ़िबरा को लेकर सकारात्मक पहल प्रशासन की ओर से नहीं दिख रही है. इसे भी पढ़ें :
झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-34-assistant-engineers-transferred-in-road-construction-department/">झारखंड
: पथ निर्माण विभाग में 34 सहायक अभियंताओं का तबादला ढिबरा निकालने की लीज का हो प्रावधान
ज्ञापन के माध्यम से जिला कांग्रेस और ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष ने ढिबरा स्क्रैप मजदूरों की बदहाली को देखते हुए जनहित में तत्काल झारखंड राज्य लघु खनिज समनुदान संशोधन नियमावली-2021 को धरातल पर लागू करने तथा रैयती और खास गैरमजरुआ जमीन पर ढिबरा निकालने की लीज का प्रावधान कर स्थानीय लोगों को इसकी लीज देने की मांग की गई है. यह भी कहा गया है कि यदि जन समस्याओं का समाधान 25 अगस्त, तक नहीं हुआ तो बाध्य होकर जनता एवं ढिबरा मजदूरों द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, लखन पासवान, लीलावती मेहता, अर्चना सिंह, अमित कुमार, मोहम्मद इस्लाम, बब्लू तिवारी, राजू सिंह, प्रदीप सिंह, रामरत्न पासवान, दशरथ पासवान, श्रवण सिंह, फैयाज आदि मौजूद थे.
दूसरी खबर कार्यकर्ता सम्मेलन सफल बनाने को लेकर बैठक संपन्न

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/31rc_m_180_31072023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="300" />
Koderma : सतगावां प्रखंड के नासरगंज चंदन पांडे के आवास पर शालिनी गुप्ता के समर्थकों की एक बैठक की गई. बैठक में 13 अगस्त को प्रखंड के प्रखंड स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. इस मुद्दे को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि आज विभिन्न समाज को जागने की जरूरत है, एकता ही समाज को महान बनाती है. उन्होंने बताया कि आप के प्यार और संघर्ष आपके दुख सुख में सम्मिलित होने के लिए अभी कोई नहीं आते हैं और चुनाव के समय सभी आपको आपसे चुनाव मांगते हैं और जीतने के बाद कौन कार्यकर्ता कि क्या दुख पीड़ा है, इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. इसलिए आप लोग ऐसे व्यक्ति का चयन करें, जो आपके दुख सुख और आपसे हमेशा संपर्क में रहे. उन्होंने यह भी कहा कि 13 अगस्त को सतगावां की पावन धरती पर एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा. कार्यक्रम को मुखिया संघ के अध्यक्ष उत्तम सिंह,कोठीयार पंचायत के मुखिया वीरेंद्र राय, मंटू गुप्ता, राजेंद्र साव, सुरेंद्र पांडे आदि ने भी संबोधित कर कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के कई उद्देश्य बताएं. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन पांडे ने किया तथा संचालन एस डी प्रसाद ने किया.
तीसरी खबर सेक्रेड हार्ट स्कूल में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की मनाई गई जयंती

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/31rc_m_99_31072023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
Koderma : झुमरीतिलैया शहर के सेक्रेड हार्ट स्कूल में सोमवार को कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर प्राचार्य नवीन कुमार, पीटीआई शिक्षक राकेश पांडेय, हिंदी शिक्षक मनोज पांडेय ने पुष्पांजलि अर्पित कर प्रेमचंद को देश का सच्चा सपूत बताया. इस अवसर पर बच्चों ने वर्तमान में प्रेमचंद के रचनाओं की सार्थकता पर अपने विचार रखे. बच्चों ने कहा कि प्रेमचंद एक कुशल कथाकार, उपन्यासकार के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थे. उन्होंने आजादी की लड़ाई तो लड़ी ही, अपने जमाने की सामाजिक कुरीतियों में छुआ-छूत, विधवा विवाह, बाल विवाह समेत अन्य सामाजिक विषयों को मुद्दा बनाया. बच्चों में राधिका केसरी, परिधि कुमारी, निखिल राज, अमित साव, प्रियांशी कुमारी ने अपने विचार रखे. जबकि अदिति रानी ने गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम का संचालन शैल्वी सिंह और तनीषा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इसे भी पढ़ें :
हजारीबाग">https://lagatar.in/big-news-businessman-vishnu-agarwal-arrested-by-ed-after-questioning/">हजारीबाग
: मणिपुर की घटना पर फूंका सरकार का पुतला प्रेमचंद की रचनाएं कालजयी- प्राचार्य
कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि प्रेमचंद की रचनाएं कालजयी हैं. हिंदी साहित्य के विकास और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. सच्चे अर्थों में वे भारत के ऐसे सपूत थे जिन्होंने आर्थिक तंगी से जूझते हुए साहित्य को ऊंचाइयों तक और आजादी की लड़ाई को परवान तक पहुंचाने का कार्य किया. साहित्य और समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा. इस मौके पर एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, जयप्रकाश सिंह, संजय तिवारी, रणजीत सिंह, मनोज पांडेय के अलावा कई बच्चे और शिक्षक मौजूद थे.
चौथी खबर पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
Koderma : जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमाडीह में एक व्यक्ति ने पत्नी से लड़ाई के बाद जहर खा लिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अजय राम, उम्र 40 वर्ष, पिता बाजो राम, ग्राम नीमाडीह नवलशही के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजय राम का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. विवाद होने के बाद अजय राम ने देर रात आत्महत्या करने की नीयत से जहर खा लिया. इसकी जानकारी परिजनों को मिलने के बाद रात करीब 11 बजे परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे. जहां इलाज के क्रम में सोमवार को उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
पांचवीं खबर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 लोग घायल
Koderma : जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान मो. राजा, मो. रज्जाक एवं मो. इसराइल के रूप में की गई. घायल सदर थाना क्षेत्र के जलवाबाद निवासी है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर ढोढाकोला से सपही की तरफ जा रहे थे. इस दौरान नीरू पहाड़ी के समीप बाइक अनियंत्रित होने से तीनों दुर्घटना के शिकार हो गए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment