- 2024 चुनाव में जवाब देने को तैयार है इंडिया गठबंधन
- जनता की समस्याओं का निपटारा कर रही हेमंत सरकार
Jhumri Tilaiya : कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने प्रेस बयान जारी कर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि कोडरमा सांसद ने बयान दिया था कि कांग्रेस, जेएमएम, राजद एवं सभी सहयोगी दल बालू चोर हैं. इस बयान पर सांसद को बताना चाहूंगा कि इंडिया गठबंधन वर्तमान केंद्र सरकार को 2024 चुनाव में जवाब देने को तैयार है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि विगत दिनों मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कौन राजद, कैसा राजद? लेकिन, याद दिलाना चाहता हूं कि जिस पार्टी से उन्होंने अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत की और मंत्री जैसे पद तक पहुंची, उसे ही भूल गईं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मजबूत इरादों के साथ सभी गठबंधन दल एक साथ मजबूत होकर राज्य की सारी समस्याओं को निपटाने का कार्य कर रहे हैं. बालू का टेंडर राज्य के कई जिलों में हुआ है और कई जिलों में होना है. निश्चित तौर पर आम जनता की समस्याओं का निदान किया जा रहा है.
वहीं, कोडरमा सांसद को राज्य के सभी जिले में जनता के बीच जाने का समय कहां है, वह तो दिल्ली में समय देती हैं. 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कोडरमा लोकसभा एवं कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से जनता भाजपा को करारा जवाब देने को तैयार है. इससे भाजपा डरा हुआ महसूस कर रही है. वहीं हमारे लोकप्रिय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फरवरी माह में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत झारखंड में होगी. वहीं, इंडिया गठबंधन 2024 में परचम लहरा कर कृतिमान स्थापित करेगी.
इसे भी पढ़ें : भागलपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी, दामाद और नतिनी को गोली मारी
Leave a Reply