Koderma: कोडरमा जिला में गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की समस्या न हो इसको लेकर नेता सतर्क नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू ने जिला प्रशासन से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पानी की समस्या को दूर करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों व सरकारी स्कूल परिसर स्थित चापाकल की मरम्मती गर्मी आने के पूर्व करवाना जरुरी है. ताकि लोगों को पानी की समस्या ना हो. उन्होंने पेयजल के जमाखोरों पर भी कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरू : कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण