Search

कोडरमा : कांग्रेसियों ने मनाया राजीव गांधी की 79वीं जयंती, अर्पित की पुष्पांजलि

Koderma : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 79 वीं जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई. मौके पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि राजीव गांधी अक्टूबर 1984 से दिसंबर 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था. आज उनकी 79वीं वर्षगांठ है. जब देश आजाद हुआ था, तब स्वर्गीय राजीव गांधी सिर्फ 3 साल के थे और आजादी के 37 सालों बाद 40 की उम्र में वह देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने. लोकसभा में 400 से ज्यदा सीटें जीतकर एक रिकॉर्ड बनाया. इसे भी पढ़ें :रांची:">https://lagatar.in/ranchi-dc-gives-permission-to-prosecute-7-criminals/">रांची:

डीसी ने दी 7 अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति

कंप्यूटर को आगे बढ़ाने में राजीव गांधी का प्रमुख योगदान : नारायण वर्णवाल

वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव नारायण वर्णवाल ने कहा कि देश में बिजली, तकनीकी और कंप्यूटर बहाल करने पर राजीव गांधी का फोकस रहा. आज देश में इतनी तेजी से कंप्यूटर बढ़ रहा है तो इसका श्रेय पूर्व पीएम राजीव गांधी को जाता है. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राम लखन पासवान, जिला प्रवक्ता संजय कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष फहीम खान, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, जिला आमंत्रित सदस्य सरोज मेहता जिला सचिव सदानंद पांडे, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, जिला सचिव दशरथ पासवान समेत कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :पाकुड़">https://lagatar.in/district-team-reached-diarrhea-affected-jordiha-on-the-instructions-of-pakur-dc/">पाकुड़

डीसी के निर्देश पर जिले की टीम डायरिया प्रभावित जोरडिहा पहुंची
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp