Search

कोडरमा: CSP संचालक पर लगाया था रुपए निकालने का आरोप, अब किया इनकार

Koderma: जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत महिला ने सीएसपी संचालक पर रुपए निकासी का आरोप लगाया था. जिसे अब इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार महथाडीह निवासी तेतरी देवी ने चंदवारा के एक ग्राहक सेवा केंद्र पर अपने खाते से 10 हजार रुपए निकासी किया था. बाद में महिला ने सीएसपी संचालक जगबीर बर्णवाल पर फर्जी तरीके से रुपए निकालने का आरोप लगाया था. इसे लेकर महिला ने बीडीओ के आवेदन भी दे दिया था. महिला बाद में इस मामले से पीछे हट गयी. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-woman-accuses-csp-operator-of-illegal-withdrawal-from-account/">कोडरमा

: महिला ने सीएसपी संचालक पर लगाया खाते से अवैध निकासी का आरोप     

10 हजार रुपए निकासी का आरोप लगाया था

महिला ने रुपए निकालने के आरोप से इनकार कर दिया. महिला का कहना है कि मुझे कुछ लोगों ने बहका दिया था. जिस वजह से मैंने आवेदन में साइन कर बीडीओ को दे दिया था. बता दें कि सात दिन पहले महिला ने सीएसपी से अपने खाते से 10 हजार रुपये की निकासी थी. गुरुवार को जब वह फिर पैसे निकालनी चाही तो पता चला कि ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा 10 की जगह 20 हजार रुपये की निकासी की गई है. इसके बाद वह बैंक में पासबुक अपडेट कराये तो कम पैसे होने की जानकारी मिली. फिर जांच के लिए आवेदन भी दे दी. बाद में महिला ने पैसे की निकासी से इनकार कर दिया. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://lagatar.in/pramod-raut-became-the-state-president-of-jharkhand-youth-jdu-said-will-strengthen-the-party-by-connecting-the-youth/">झारखंड

युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बने प्रमोद राउत, कहा- युवाओं को जोड़ कर बनाएंगे पार्टी को मजबूत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp