Koderma : झुमरीतिलैया मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में गांधी उच्च विद्यालय में साइक्लोथॉन के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पांच ग्रुप में चार-चार प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. उन्होंने बताया कि साइकिल की सवारी ही सबसे बढ़िया सवारी है.पर्यावरण संरक्षण में भी साइकिल काम आता है. स्वस्थ शरीर के लिए साइकिल आज लोगो के लिए जरूरी हो गया है..कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहोदया कॉम्प्लेक्स के जिला सचिव सह कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य शर्मेन्द्र साहू ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का यह कार्यक्रम उत्साहवर्धक है. आज नन्हे हाथों ने बाइक का गेयर थाम लिया है. साइकिल की ओर उन्हें उन्मुख करना एक श्रेष्ठ प्रयास है. साइकिलिंग दिल और दिमाग को ऑक्सीजन देता है और शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाता है. इसे भी पढ़ें :
साहिबगंज">https://lagatar.in/good-rains-in-sahibganj-70-percent-planting-has-reached/">साहिबगंज
में हुई अच्छी बारिश, 70 प्रतिशत पहुंची धनरोपनी पर्यावरण संरक्षण और सेहत दुरूस्त रखने पर जोर
वहीं गांधी उच्च विधालय की प्राचार्य निशा भारद्वाज ने कहा कि बच्चे जन्मदिन पर महंगे मोबाइल के साथ कीमती बाइक की खरीदारी की जिद्द में लगे रहते है. आज साइकिल एक ऐसा यातयात का साधन है.जो हींग लगे न फिटकरी रंग चोखा होय, जैसे कहावत को चरितार्थ करता है. मंच के अध्यक्ष राज पच्चीसीया ने कहा कि मयूम के द्वारा 800 शाखाएं साइक्लोन का आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य खेलकूद,स्वास्थ्य के प्रति युवाओं में जागृति लाना है.मंच के सचिव आशीष जोशी एवं कार्यक्रम के परियोजना निदेशक संजय जैन(ठोल्या)ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में पर्यावरण को संतुलित करने के लिए सार्थक पहल करने की जरूरत है.आने वाली पीढ़ी एवं वर्तमान जीवन के लिए साइकिल से बेहतर संसाधन और कुछ नही हो सकता. मौके पर कार्यक्रम में अरबिंद चौधरी, सिवेश पचीशिया, महावीर खेतान के अलावा विधालय के शिक्षक बिनोद दास, प्रवीण शंकर, अरुण पाल, जोशना टोपो, चंद्र श्वेता, प्रीतम सिन्हा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :
चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-upset-due-to-lack-of-cleanliness-in-gc-jain-commerce-college/">चाईबासा
: जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में सफाई नहीं होने से विद्यार्थी परेशान प्रतिभागियों को टी-शर्ट जबकि विजेता हुए पुरस्कृत
साइकिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौतम कुमार जबकि द्वितीय औकार कुमार को दिया गया. ग्रुप में प्रथम स्थान में खुशबू कुमारी, अंजली कुमारी, सागर कुमार, पवन कुमार रहे. जिन्होंने अपने दौड़ के दौरान स्लोगन साइकिल चलाने से धुंआ नही होता है. के नारे को बुलंद किया. द्वितीय ग्रुप में मनोज कुमार, नीरज कुमार, विक्की कुमार, लक्ष्मी कुमारी ने अपने स्लोगन में साइकिल चलाने से स्वस्थ्य रहने का लाभ मिलता है कहां. सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा टीशर्ट एवं कलम देकर पुरस्कृत किया गया. इसे भी पढ़ें : [wpse_comments_template]
Leave a Comment