में कांग्रेस के 13 बड़े बयान, पढ़िये राजेश ठाकुर, आलमगीर और रामेश्वर उरांव ने क्या-क्या कहा
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में जयपाल सोय उप निर्वाचन पदाधिकारी, कोडरमा, भागीरथ पासवान, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, कोडरमा, अनूप जोशी, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, अशोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष जेएमएम, रमेश प्रजापति, सीपीआईएम, राजेन्द्र प्रसाद, जिला सचिव भाकपा माले, सुभाष राणा, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी मो फैयाज केशर, राजू सिंह एवं चंद्रशेखर जोशी उपस्थित थे. दूसरी खबरअवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. अवैध बालू लोड कर ट्रैक्टरों को ले जाया जा रहा था. नवलशाही थाना प्रभारी अनिल सिंह व एसआई कुमार शिवम ने गश्ती के दौरान नवलशाही रेलवे पुल के समीप से जब्त किया. इस सबंध में थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बच्छेडीह गांव की ओर से आ रहा था. पुलिस की गाड़ी देख ट्रैक्टर चालक रेलवे पुल के समीप ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना में रखा गया है. मामले में कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दे दी गयी है. इस संबध में थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. तीसरी खबर
भव्य वर्षा योग और चातुर्मास कलश की स्थापना
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : झुमरीतिलैया श्री दिगम्बर जैन समाज के सानिध्य में जैन बड़ा मंदिर के प्रांगण में भव्य वर्षा योग, चातुर्मास कलश की स्थापना की गई. जैन संत शिरोमणि प्रातः स्मरणीय आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महा मुनिराज के परम प्रभावक श्रमण मुनि गुरुदेव श्री108 सुयश सागर जी के चरणों में समाज के पदाधिकारियों ने श्रीफल अर्पित कर चातुर्मास की स्वीकृति ली. कार्यक्रम का संचालन राज छाबड़ा ने किया जबकि स्वागत भाषण कार्यक्रम के संयोजक नरेंद जैन झांझरी ने किया. वहीं अभिषेक जैन शास्त्री ने कलश स्थापना, पूजन विधान का कार्य किय. मौके पर जैन भजन गायक सुबोध जैन गंगवाल, नवीन जैन पांड्या ने अपने भजनों से पूरे कार्यक्रम से सभी को भक्ति सागर में डुबो दिया. सभी लोग गुरु भक्ति में आनंदित थे. पूरे भारतवर्ष और झारखंड से आए भक्तों ने गुरुदेव को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया.
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें :बिजली">https://lagatar.in/register-a-complaint-related-to-electricity-here-save-these-numbers/">बिजली
से संबंधित शिकायत यहां दर्ज कराएं, सेव कर लें ये नंबर्स [wpse_comments_template]
Leave a Comment