Search

कोडरमा: DC ने हरी झंडी दिखाकर कोरोना जागरुकता रथ किया रवाना

Koderma: जिला प्रशासन व सृजन महिला विकास मंच कोडरमा के सौजन्य से समाहरणालय परिसर से शनिवार को कोरोना जागरुकता रथ रवाना किया गया. उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा व सृजन महिला विकास मंच सचिव नरगिस खातून ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. डीसी ने कहा कि सामाजिक संस्था जिले में बेहतर कार्य कर रहे हैं. कोविड वैक्सीनेशन में कोडरमा जिला प्रथम स्थान पर है. जो शत-प्रतिशत टीकाकरण के नजदीक है. इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-section-144-will-be-implemented-in-morhabadi-there-will-be-no-handcart-1000-shops-will-be-affected/">रांची

: मोरहाबादी में धारा 144 लागू, नहीं लगेगा ठेला खोमचा, 1000 दुकानों पर दिखेगा असर      

सभी लाभार्थी कोविड टीका अवश्य लें

DC ने कहा कि जिला प्रशासन अपने दायित्वों को पूरा करता है. लेकिन जिनका दायित्व सीधे तौर पर नहीं है, वे भी मन लगाकर कार्य कर रहे हैं. सुदूर गांवों के साथ-साथ जंगली इलाकों में लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया. उन्होंने कोरोना जागरुकता रथ को बेहतर तरीके से संचालन करने की बात कही. कोडरमा जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो, ये हमारा और आप सभी लोगों के प्रयास से होगा. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि छूटे हुए सभी लाभार्थी कोविड का सुरक्षित टीका अवश्य लें. साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन करते रहें. मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का अनुपालन करते रहें. मौके पर संस्था से प्रियंका कुमारी और अनीता कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा

फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp