Search

कोडरमा DC ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को जागरूक करेगा

Koderma: कोडरमा DC आदित्य रंजन ने शुक्रवार को पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पोषण अभियान अंतर्गत पोषण रथ जिले के सभी प्रखंडों तक पहुंच कर कुपोषण मुक्त गांव-समाज बनाने की दिशा में लोगों को जागरूक करेगा.

कोडरमा को पोषणयुक्त जिला बनायें

उपायुक्त ने कहा कि कोडरमा जिला को कुपोषण मुक्त और पोषणयुक्त जिला बनाने की दिशा में जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कोडरमा को पोषणयुक्त जिला बनायें. जिला प्रशासन के द्वारा जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. पोषण रथ लोगों को जागरूक करने में कारगार होगा. कहा कि जिले के लोग अपने खान-पान को पोषणयुक्त बनाते हुए स्वस्थ शरीर और मानव जीवन को बेहतर बनायें. पोषण माह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक मनाया जायेगा. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी ने कहा कि उपायुक्त के दिशा-निर्देश में जिले के कोने-कोने तक लोगों को जागरूक करने के लिए पोषण रथ की रवानगी की गई. जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा पोषण माह में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी प्रतिदिन सघन रूप से संचालित होगी. इसे भी पढ़ें- अब">https://lagatar.in/now-approval-will-have-to-be-taken-at-the-district-level-before-installing-mobile-towers-towers-will-not-be-installed-on-illegal-buildings/">अब

मोबाइल टावर लगाने से पहले जिला स्तर पर लेनी होगी मंजूरी, अवैध भवनों पर नहीं लगेंगे टावर
इस कार्यक्रम में उपायुक्त के द्वारा पोषण अभियान के तहत सही पोषण देने की शपथ दिलायी गयी. लोगों ने भारत के बच्चों, किशोरों औऱ महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत करने, राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाएं, हर घर, हर गांव, हर विद्यालय, हर शहर में सही पोषण के लिए जागरूक करने की शपथ ली. मौके पर उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अपरसमाहर्ता अनिल तिर्की, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे और अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-government-is-harmful-to-employment-cited-cmii-report/">राहुल

गांधी ने कहा, मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है, CMII की रिपोर्ट का हवाला दिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp