Search

कोडरमा: DC ने की बैठक, जल संरक्षण को लेकर दिये निर्देश

Koderma: डीसी आदित्य रंजन ने समाहरणालय में बैठक की. बैठक जल शक्ति अभियान के अंतर्गत कैच द रेन कार्यक्रम के संचालन के लिए जल शक्ति केंद्र स्थापित करने को लेकर हुई. बैठक में लघु सिंचाई विभाग में जल शक्ति केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया. इसमें लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल शक्ति केंद्र का नोडल अधिकारी बनाया गया. इसे भी पढ़ें-    प्रमोद">https://lagatar.in/pramod-sawant-took-oath-as-the-chief-minister-of-goa-many-ministers-including-prime-minister-modi-were-present/">प्रमोद

सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्री थे मौजूद  
DC ने सभी नगर प्रशासक, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को अपने-अपने नगर निकाय और प्रखंड स्तर पर जल स्रोतों पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया. लघु सिंचाई विभाग को तालाबों की सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को जल संरक्षण को लेकर कार्य योजना तैयार करने को कहा. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, नगर प्रशासक झुमरीतिलैया नगर परिषद विनित, नगर प्रशासक नगर पंचायत जितेंद्र कुमार जैसल और सीओ कोडरमा अनिल कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   भ्रष्ट">https://lagatar.in/insolvency-law-modi-government-has-become-a-tool-to-save-corrupt-industrialists/">भ्रष्ट

उद्योगपतियों को बचाने का औजार बन गया है मोदी सरकार का दिवालिया कानून   
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp