गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी
सहयोग की अपील
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है. इसलिए नो पार्किंग क्षेत्र व यत्र-तत्र स्थानों पर अपने वाहनों को ना लगाएं. इससे ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो जाती है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जिला प्रशासन को सहयोग करें. इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहेगी और किसी को परेशानी नहीं होगी. इस दौरान सुरेश यादव, नगर प्रशासक झुमरी तलैया नगर परिषद और विभिन्न व्यवसाय वर्ग के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- भिक्षा">https://lagatar.in/became-pm-who-eats-by-begging-this-is-beauty-of-nehrus-democracy-if-you-get-roti-in-modi-raj-then-it-is-lucky/121166/">भिक्षामांगकर खाने वाला पीएम बना, यह नेहरू के लोकतंत्र की खूबसूरती, मोदी राज में रोटी मिल जाये तो खुशनसीबी है : कांग्रेस [wpse_comments_template]
Leave a Comment