Search

कोडरमा DC ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यवसायियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

Koderma: कोडरमा DC आदित्य रंजन ने रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यवसाय वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने व्यवसाय वर्ग के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने-अपने दुकान के पास अपने ग्राहकों का वाहन खड़ा करने से बचें. ताकि ट्रैफिक व्यवस्था दूरुस्त किया जा सके. वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित है. वाहनों को उक्त पार्किंग स्थल पर ही लगायें. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुल

गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट,  ट्वीट किया,  जुलाई चला गया है,  वैक्सीन की कमी नहीं गयी  

सहयोग की अपील

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है. इसलिए नो पार्किंग क्षेत्र व यत्र-तत्र स्थानों पर अपने वाहनों को ना लगाएं. इससे ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो जाती है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जिला प्रशासन को सहयोग करें. इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहेगी और किसी को परेशानी नहीं होगी. इस दौरान सुरेश यादव, नगर प्रशासक झुमरी तलैया नगर परिषद और विभिन्न व्यवसाय वर्ग के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- भिक्षा">https://lagatar.in/became-pm-who-eats-by-begging-this-is-beauty-of-nehrus-democracy-if-you-get-roti-in-modi-raj-then-it-is-lucky/121166/">भिक्षा

मांगकर खाने वाला पीएम बना, यह नेहरू के लोकतंत्र की खूबसूरती, मोदी राज में रोटी मिल जाये तो खुशनसीबी है : कांग्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp