Search

कोडरमा: DC ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, दिये निर्देश

Koderma: कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने शनिवार को बैठक की. डीसी ने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की. डीसी ने कोडरमा वन क्षेत्र अंतर्गत जंगल का भ्रमण करते हुए संचालित अवैध पत्थर खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही जिला अंतर्गत बालू खनिज के अवैध उत्खनन की रोकथाम के लिए सीओ व थाना प्रभारी के साथ मिलकर कार्रवाई करने का आदेश दिया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि खनिज लदे वाहनों की जांच के क्रम में पाया गया है कि वाहनों में लगा नबंर प्लेट अधूरा और अस्पष्ट रहता है. ऐसे मामले पर डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. कोडरमा-डोमचांच रोड पर क्रशरों के संचालन से धूल उड़ने की शिकायत मिल रही थी. इस पर डीसी ने क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड राज्य प्रदूषण पर्षद हजारीबाग को कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसे भी पढ़ें-    1">https://lagatar.in/800-medicines-including-paracetamol-will-be-costlier-by-10-point-7-per-cent-from-april-1/">1

अप्रैल से पैरासिटामोल समेत 800 दवाएं 10.7 फीसदी होगी महंगी  
डीसी ने जिलांतर्गत अनिबंधित संचालित क्रशरों की बिजली काटने के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता कोडरमा को कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके अलावा ओवर लोडिंग, अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया. DC ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन को लेकर वाहनों की नियमित जांच करें. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, खनन निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद और कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- चीन">https://lagatar.in/chinese-foreign-minister-wang-yi-wanted-to-meet-pm-modi-did-not-get-green-signal-from-pmo/">चीन

के विदेश मंत्री वांग यी पीएम मोदी से मिलना चाहते थे, पीएमओ से नहीं मिली हरी झंडी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp