Search

कोडरमा DC ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिये निर्देश

Koderma: कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सडक सुरक्षा दुरूस्त करने को लेकर कई निर्णय लिये गये.

बागीटांड चेकपोस्ट के पास रंबल स्ट्रिप लगायें

बैठक में DC ने बागीटांड और नेरूपहाडी चेकपोस्ट के पास रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिये. बेहतर बैरिकेटिंग लगाने की बात कही. सदर अस्पताल और महावीर मंदिर के बीच रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल में कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है. वहां आवागमन के लिए दूसरे प्रवेश द्वार की व्यवस्था करें. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-targets-on-modi-tweeted-pradhan-mantri-kaushal-vikas-yojana-skill-in-giving-jumlas/123649/">

 राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट  किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल
उपायुक्त ने कहा कि पेट्रोल पंप के पास अनावश्यक बड़े वाहन खड़े न रखें. पट्रोल पंपों के सामने नो हेलमेट नो इंट्री का बोर्ड लगायें. सभी चौक-चैराहों के 100 मीटर के बाद नो पार्किंग बोर्ड लगायें. डीसी ने तिलैया नगर परिषद अंतर्गत बाइक और कार पार्किंग के लिए चिन्हित पार्किंग स्थल पर वाहन लगाने का निर्देश दिया. डॉक्टर गली से रजगढिया रोड को नो पार्किंग जोन धोषित किया गया. ट्रैफिक व्यवस्था दूरूस्त करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को प्रमुख चौक-चैराहों पर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/these-19-companies-did-a-fraud-of-300-crores-by-opening-a-firm-with-the-same-email-id-and-mobile-number/124045/">एक

ही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से फर्म खोलकर इन 19 कंपनियों ने किया 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp