Search

कोडरमा : डीसी ने की श्रम विभाग की समीक्षा

Koderma : डीसी आदित्य रंजन ने श्रम विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में श्रम अधीक्षक अनिल रंजन ने बताया कि कोडरमा जिला के अंतर्गत अबतक कुल 55903 निर्माण श्रमिकों का निबंधन किया जा चुका है. वहीं कुल 30607 असंगठित श्रमिकों का निबंधन किया जा चुका है. श्रम अधीक्षक ने बताया कि पिछले महीने सतगावां प्रखंड का निरीक्षण किया था, जिसमें एक भी बाल श्रमिक नहीं पाया गया. डीसी ने श्रम अधीक्षक को श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर अधिक से अधिक निबंधन करने के लिए एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/jamshedpurs-bjp-leader-abhay-singh-has-been-granted-bail-by-high-court-he-is-in-jail-in-a-riot-case/">BREAKING

: जमशेदपुर के BJP नेता अभय सिंह समेत अन्य को हाईकोर्ट ने दी बेल, दंगा के केस में जेल में हैं बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp