लोक अदालत के फैसले के खिलाफ नहीं होती कोई अपील : प्रधान जिला जज
alt="" width="600" height="360" /> 107 वादों का निष्पादन, 1,19,500 रूपये राजस्व की वसूली की गई Koderma : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस मौंके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि लोक अदालत में दिए गए फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है.यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है. कोई पक्ष इसे थोपा हुआ महसूस नहीं करता है. लोक अदालत में दिए गए निर्णय के खिलाफ कहीं भी कोई अपील नहीं होती. लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-the-death-of-the-child-the-family-alleges-of-child-transfer/">धनबाद
: बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने लगाया बच्चा बदली करने का आरोप
लोक अदालत में सुलभ न्याय- वीरेंद्र कुमार तिवारी
वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है. लोक अदालत में बढ़ रही भीड़ इस बात का परिचायक है कि लोक अदालत आम लोगों के बीच कितना लोकप्रिय होता जा रहा है. लोक अदालत में जहाँ एक ओर लोगों के समय और पैसे की बचत होती है वहीँ दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है. इस लोक अदालत में कुल चार बेंचों का गठन किया गया था. बेंच संख्या एक में जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह व अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, बेंच संख्या दो में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रताप चंद्रा एवं अधिवक्ता लखन प्रसाद सिंह, बेंच संख्या तीन में अवर न्यायाधीश तृतीय मनोरंजन कुमार एवं अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या चार में स्थायी लोक अदालत के सदस्य बालेश्वर राम, ममता सिंह एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा ने मामले की सुनवाई की. लोक अदालत में चार बेंचो के माध्यम से कुल 107 वादो का निष्पादन किया गया और विभिन्न विभागों से कुल 1,19,500 रुपये राजस्व की वसूली की गई. तीसरी खबरजमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक व्यक्ति घायल
alt="" width="600" height="360" /> Koderma : डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बगडो में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान वीरेंद्र कुमार यादव बगड़ो निवासी के रूप में की गई है. उसका इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने डोमचांच थाने में आवेदन दिया है. प्रथम पक्ष से वीरेंद्र कुमार यादव, पिता किशुन यादव बगड़ो निवासी ने आवेदन देकर बताया है कि जब वह सुबह अपने घर के छत पर सोया था तो उसी समय विजय यादव, रिमझिम कुमारी, मुन्नी देवी, दरवा देवी सभी बगड़ो निवासी, अनिल यादव बछेड़ीह निवासी, बबीता देवी, दशरथ यादव बगरीडीह निवासी एवं अन्य 5 लोग जान से मारने की नीयत से हमारे छत पर आये और उसक् ऊपर वार कर दिया. इसमें उसका माथा फट गया. जब बात आस पड़ोस के लोगों को पता चला तो वे सभी भाग गए. इसके बाद गांव वाले ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. इसे भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-foundation-stone-of-the-same-scheme-was-laid-twice-there-was-a-competition-to-take-credit/">धनबाद:
एक ही योजना का हुआ दो बार शिलान्यास, श्रेय लेने की मची होड़
Leave a Comment