Koderma: नवलशाही थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शव पुरनाडीह पंचायत स्थित बिसोडीह मौजा के बुटनी आहर तालाब से बरामद हुआ. मृतक की पहचान रामदेव कुमार के रूप में हुई है. मृतक बिहार के नवादा जिले का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार युवक गिट्टी बालू का कार्य करता था. वह बीते 2 जुलाई की शाम से डोमचांच से लापता था. खबर लिखे जाने तक शव के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही थी. साथ ही पुलिस मौत की जांच भी कर रही थी. इसे भी पढ़ें- दिल्ली:">https://lagatar.in/delhi-shinde-fadnavis-meet-pm-modi-promise-to-take-maharashtra-to-new-heights/">दिल्ली:
PM मोदी से मिले शिंदे-फड़णवीस, महाराष्ट्र को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का वादा [wpse_comments_template]
कोडरमा: तालाब में मिला लापता युवक का शव

Leave a Comment