Search

कोडरमा: तिलैया डैम में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Koderma: कोडरमा के तिलैया डैम में रविवार को एक युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान संजीव देवराज के रूप में हुई है. वह बिहार के नवादा का निवासी था.

कोचिंग संचालक था मृतक

मिली जानकारी के अनुसार युवक तिलैया डैम स्थित एक कोचिंग संस्थान का संचालन किया करता था. आज वह डैम नहाने के लिए गया था. नहाने के क्रम में पैर फिसल जाने कारण डैम में डूब गया और उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही तिलैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के मदद से शव को बाहर निकाला. इसे भी पढ़ें- ओबीसी">https://lagatar.in/banna-gupta-attended-the-program-of-obc-morcha-talked-about-solving-the-problem/">ओबीसी

मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल हुए बन्ना गुप्ता, समस्या दूर करने की बात कही

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. तिलैया डैम ओपी प्रभारी विशाल पांडेय ने बताया कि घटना हत्या या आत्महत्या का है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- गोइलकेरा-मनोहरपुर">https://lagatar.in/chandramohan-tirkey-called-from-home-on-goelkera-manoharpur-main-road-and-shot-dead-three/">गोइलकेरा-मनोहरपुर

मुख्य सड़क पर चंद्रमोहन तिर्की को घर से बुला तीन गोली मारकर की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp