Search

कोडरमा: कुएं में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Koderma: कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र में शनिवार को कुएं में एक युवक की लाश मिली. घटना सतगावां के असनाकोनी की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दांपत्य विवाद के बाद गुस्से में 32 वर्षीय तुलसी राजवंशी ने कुएं में कूदकर जान दे दी. तुलसी की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. दस दिन पूर्व उसकी पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया था. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सतगावां थाने को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया. मृतक के पिता परमेश्वर राजवंशी के बयान पर पुलिस ने ससुरालवालों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है. पिता ने कहा कि उनकी पुत्रवधु सुनीता कुमारी और पुत्र तुलसी के बीच हमेशा झगड़ा होता था. शुक्रवार को झगड़ा होने के बाद सुनीता  ने अपने मायके के लोगों की इसकी सूचना दी. इसे भी पढ़ें-  श्याम">https://lagatar.in/huge-trail-tour-at-chandil-bazaar-on-shyam-janma-utsav/">श्याम

जन्मोत्सव पर चांडिल बाजार में निकली विशाल निशान यात्रा         
कहा कि विवाद की पंचायती के लिए पहुंची मृतक की सास धनमुन्नी देवी, ससुर झप्पु राजवंशी, साला हरी राजवंशी और रामा राजवंशी ने उनके बेटे के साथ मारपीट की और प्रताड़ित किया. इसी से आहत होकर उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका विवाह दो साल पूर्व हुआ था. दस दिन पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया था. मामूली विवाद में पति ने कुएं में कूदकर जान दे दी. इसे भी पढ़ें-  विश्रामपुर">https://lagatar.in/assistant-municipal-commissioner-of-vishrampur-municipal-council-mohammad-parvez-alam-honored/">विश्रामपुर

नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद परवेज आलम को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp