Search

कोडरमा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Koderma: कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला के पास रेलवे ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति का शव मिला. पुलिस ने पोल संख्या 35/21 के पास से एक युवक का शव बरामद किया. युवक के शरीर पर तेज हथियार से वार के निशान पाए गए हैं. युवक की शिनाख्त कादोडीह पंचायत के केतरुसिंगा निवासी सोनू यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक पेशे से ड्राइवर था. होली पर जमशेदपुर से अपने घर आया था. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की संभावना जतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें-  योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह     

तालाब के किनारे मिली बाइक

जानकारी अनुसार मृतक शुकव्रार की रात अपने गांव में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुआ था. शव जिस गांव में मिला है, वह उसके मामा ससुर का गांव है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुमित साव पहुंचे और जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल के पास से टूटी चुड़ियां, खैनी का डब्बा और गाड़ी की चाभी बरामद की है. रेलवे ट्रैक से करीब 500 मीटर दूर स्थित एक खेत में जमा हुआ खून बरामद किया गया है. संभावना जतायी जा रही है कि युवक की खेत में पहले हत्या की गयी. फिर साक्ष्य छुपाने के लिए व इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए कोडरमा कोवार रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर एक तालाब के किनारे से मृतक का बाइक भी बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें-   10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp