कोडरमा में केवल सरकारी पेट्रोल पंप रहे बंद
तिलैया में भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप खुला है, वहीं रिलायंस पेट्रोल पंप भी खुले हैं. हालांकि कोडरमा के सरकारी पेट्रोल बंद हैं. जब प्राइवेट पेट्रोल पंप से पूछा गया तो उन लोगों ने कहा कि निजी कंपनी को ऊपर से कोई निर्देश प्राप्त नहीं है.वहीं दूसरी ओर झुमरीतिलैया बाईपास रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप खुला रहा. कोडरमा में एकता की कमी साफ झलक रही है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-all-bjp-mlas-tearing-paper-in-house-jaiswal-marshals-out-of-house/">झारखंडविधानसभा : BJP विधायकों ने सदन फाड़ा प्रोसिडिंग पेपर, जायसवाल हुए सदन से मार्शल आउट
सरकार मांगों को नहीं करेगी पूरा तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे डीलर्स
पेट्रोल पंप के मालिक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट को 22 फीसदी से घटाकर 17 फीसदी और सरकारी विभाग में बकाया राशि का तुरंत भुगतान करने को लेकर आज राज्य भर में पेट्रोल पंप डीलरों की तरफ से सांकेतिक हड़ताल है. अगर सरकार फिर भी हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी को हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-alamgir-demands-action-on-manish-jaiswal-speaker-suspends-jaiswal/">झारखंडविधानसभा : आलमगीर ने मनीष जायसवाल पर कार्रवाई की मांग की, स्पीकर ने जायसवाल को किया निलंबित
पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाने पर डीलर्स को हो रहा नुकसान
कोडरमा जिले के सामंतो पेट्रोल पंप बंद है. सामंतो के कर्मचारी पेट्रोल पंप के बाहर पोस्टर लेकर हड़ताल कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि यहां से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर बिहार का बॉर्डर है. झारखंड की तुलना में बिहार में पेट्रोल-डीजल 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है. जिसकी वजह से ग्राहक 15 किलोमीटर दूर जाकर पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं. जिसके कारण झारखंड के पेट्रोलियम डीलर्स को 4 से 5 रुपये का नुकसान हो रहा है. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/extremists-damaged-the-idol-of-maa-durga-in-pakistan-9th-attack-on-hindu-temples-in-22-months/">पाकिस्तानमें कट्टरपंथियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, 22 माह में हिंदू मंदिरों पर 9वां हमला
पेट्रोल पंप बंद होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी
दूसरी तरफ पेट्रोल पंप पर आये ग्राहकों से पूछने पर उनलोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप बंद होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाकी राज्यों की तरह झारखंड सरकार को भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाना चाहिए. ताकि पेट्रोल-डीजल की कीमत घटे और लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत मिले. इसे भी पढ़े : संत">https://lagatar.in/in-saint-pauls-college-students-danced-on-songs-of-many-languages-%e2%80%8b%e2%80%8bincluding-christmas-gathering-santhali-marathi/">संतपॉल कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग, संथाली, मराठी समेत कई भाषाओं के गीतों पर झूमे छात्र [wpse_comments_template]
Leave a Comment