Koderma : जयनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत नईटांड में वज्रपात से कई पशुओं की मौत हो गयी. जंगल में चरने के दरम्यान हुई बारिश के दौरान वज्रपात से सुनीता देवी पति अशोक साव के गाय की मौत हो गई. सुनीता देवी ने बताया कि गाय की कीमत 60 हजार रुपये थी, जो 5 से 6 लीटर दूध देती थी. सुनीता देवी ने विभाग से मुआवजे की मांग की है. इसे भी पढ़ें–चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-three-months-extension-of-service-of-fo-and-registrar-of-womens-university/">चाईबासा
: वीमेंस यूनिवर्सिटी के एफओ और कुलसचिव का तीन माह का सेवा विस्तार [wpse_comments_template]
कोडरमा : वज्रपात से दुधारु गाय की मौत

Leave a Comment