महिला ने की खुदखुशी, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
डीआरएम को ग्रामीणों ने दिया आवेदन
ग्रामीणों ने इंटरसिटी ट्रेन का उक्त स्टेशन पर ठहराव की मांग की है. वहीं नवलशाही हॉल्ट पर भी इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव नहीं होने से क्षेत्रवासी ठगा महसूस कर रहे हैं. नवलशाही हाल्ट चारों ओर ग्रामीण क्षेत्र से घिरा हुआ है. लोगों ने नवलशाही हाल्ट पर इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव की मांग की है. आवेदन मे सांसद प्रतिनिधि कार्तिक साव, सांसद प्रतिनिधि सकलदेव सिँह, डुगन महतो, झामुमो नेता मालती चंद्रा, मुखिया केदार यादव, पूर्व मुखिया मनिंन्द्र राम, रियासत आलम, सेराज अंसारी, पंसस नारायण कुमार, नसीम अंसारी, बिहारी महतो, चंद्रदेव कुशवाहा, शमीम खान, प्रयाग यादव, कोलेश्वर नायक, जनार्दन महतो, कमलेश शर्मा, अरुण यादव, अर्जुन बर्मा, सहदेव महतो समेत दर्ज़ेनो लोगों के हस्ताक्षर अंकित है. इसे भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-bcku-is-committed-to-solving-every-problem-of-workers-arup-chatterjee/">धनबाद:मजदूरों की हर समस्या के समाधान के लिए बीसीकेयू कटिबद्ध : अरूप चटर्जी [wpse_comments_template]
Leave a Comment