Search

कोडरमा: आंगनबाड़ी सेविका संघ का प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने की मांग

Koderma: आंगनबाड़ी सेविका संघ कोडरमा ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. संघ ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. संघ ने उपायुक्त को सरकार के नाम एक मांग पत्र सौंपा. सेविका संघ की मीरा देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 10 हजार किया जाए. कोरोना को देखते हुए छोटे बच्चों के हित में इसे अविलंब बंद कर दिया जाए. सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी को प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय दिया जाय. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=WuA0qaa51mE

इसे भी पढ़ें- इस">https://lagatar.in/modi-government-will-sell-36-government-companies-this-year/">इस

साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार          

पोषण सखी का बकाया मानदेय दिया जाय

मीरा देवी ने कहा कि गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली धात्री माताओं के लिए आने वाले पोषाहार तुरंत उपलब्ध कराया जाय, जो पिछले एक साल से देय नहीं है. कहा कि कई आंगनबाड़ी केंद्रों को बाजार से उधार लेकर केंद्र चलाना पड़ रहा है. इसलिए अविलंब पोषाहार राशि जारी की जाय. पोषण सखी का पिछले 10 माह से मानदेय बकाया है. इसे अविलंब भुगतान किया जाए. एफसीआई से मिलने वाला चावल कई महीने से बकाया है. उसे भी अविलंब दिया जाए. इसके अलावा और कई मांगें शामिल हैं. मौके पर सीटू राज्य समिति के संजय पासवान सहित कई आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें-   BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp