Koderma : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में निर्वाची पदाधिकारी तथा थाना प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंडवार बनाये गये कलस्टर में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव के मद्देनजर कलस्टर में सारी सुविधाएं उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी व थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें. कलस्टरों में पानी, बिजली और शौचालय की पूरी व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/peg-two-smugglers-arrested-with-one-kg-of-opium-and-rs-6-lakh-in-cash-interrogation-continues/">खूंटी
: एक किलो अफीम और 6 लाख रुपये नगद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में अपने स्तर पर कंट्रोल रुप स्थापित किया जाये. सभी निर्वाची पदाधिकारियों को कलस्टर व मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सारी सुविधाएं दुरुस्त करने के लिये निर्देश दिये गये. जिन कलस्टरों में शौचालय की कमी है, वहां अस्थायी शौचालय का निर्माण करने की बात कही गयी.बैठक में सामान्य प्रेक्षक संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, सिविल सर्जन डॉ डी.के सक्सेना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सभी निर्वाची पदाधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
कोडरमा : उपायुक्त ने बैठक कर कलस्टर में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की, दिये जरुरी निर्देश

Leave a Comment