: जेल से फरार दो रोहिंग्या कैदियों का नहीं मिला कोई सुराग, खोजबीन जारी [caption id="attachment_36367" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> ध्वाजाधारी धाम श्रद्धालुओं की सुविधा का जायजा लेते उपायुक्त रमेश घोलप[/caption]
उपायुक्त ने दिए जरुरी दिशा-निर्देश
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि, विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ध्वाजाधाम पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर जिला प्रशासन का प्रयास है कि, मंदिर आए हुए श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए. उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि, ध्वाजाधारी धाम आने वाले सभी श्रद्धालु कोविड के दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए मास्क पहनें और दो व्यक्तियों के बीच कम से कम दो गज की दूरी बनायें. [caption id="attachment_36368" align="aligncenter" width="600"]alt="ध्वाजाधारी धाम में उपायुक्त के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी की पूजा अर्चना" width="600" height="400" /> ध्वाजाधारी धाम में उपायुक्त के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी की पूजा अर्चना[/caption]
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा-
इस निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि, मेले की भीड़ की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से की जा रही है. वहीं असामाजिक तत्वों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने खुद माइक संभाल कर लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ ए.बी.प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, नगर प्रशासक जितेंद्र कुमार जैसल, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद व अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/horrific-road-accident-in-jamtara-car-unrestrained-2-killed-3-injured/36304/">जामताड़ामें भीषण सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 3 लोग घायल

Leave a Comment