Search

कोडरमा :  उपायुक्त ने कहा- दो पहिया वाहनों की विशेष चेकिंग करें, सड़क जागरुकता में तेजी लायें

 Koderma : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व  की  बैठक में लिये गये निर्णयों पर की गयी कार्रवाई पर विस्तार से जानकारी ली गयी. उपायुक्त ने कहा कि दो पहिया वाहनों का विशेष रुप से हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग के साथ-साथ मास्क की जांच करें. हिट एंड रन मामलों को यथाशीघ्र निस्पादन करते हुए मुआवजे की राशि ससमय दिया जाये. इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरुकता में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-armed-criminals-entered-the-house-of-a-land-trader-demanded-extortion-of-rs-10-lakh/">बोकारो

:  जमीन कारोबारी के घर घुसे हथियारबंद अपराधकर्मी, 10 लाख रुपये की  रंगदारी मांगी उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सड़क सुरक्षा दल को कोडरमा जिला के विभिन्न शहरों के सड़क किनारे खाली जगहों का चिह्नित कर पार्क तथा सौंदर्यकरण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवस्थित जिन दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया जाता है, उनको चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई करे. बैठक में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, अंचल अधिकारी डोमचांच व चंदवारा एवं सड़क सुरक्षा दल के सदस्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp