Search

कोडरमा : माता दुर्गा के भक्तों ने नम आंखों से दी मां को विदाई

Koderma : डोमचांच नगर पंचायत के काली मंडा व टैक्सी स्टैंड स्थित पूजा पंडाल से मां दुर्गा के भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी. लोगों ने गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए शिवसागर तालाब पहुंचे जहां आरती उतार मां की प्रतिमा का विसर्जन गया. वहीं महिलाओं ने मां को विदाई देते हुए एक दूसरे की सिंदूर से मांग भरे. वहीं प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया. पूरे क्षेत्र से काफी संख्या में महिलाओं ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान शामिल हुईं. लोगों में  नगर उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, राजीव कुमार सिंह मनोज जॉनी, सकलदेव सिंह,  शिंजन प्र. बक्शी, पार्षद अविनाश कुमार, राजेश साव, मोनू सिंह,  पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, दीपक सिंह, पार्षद मुकेश राम, मोनू सिंह, रंजीत कुमार उर्फ फुल्ला, मिथलेश यादव, पंकज कंधवे, मंजीत कुमार, सूरज, पिन्टू पेंटर, सौरभ आनंद, गोलू कुमार मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/KODERMA-VISARJAN-1-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> मौसम खराब रहने के बावजूद भी मां के भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ. अष्टमी व नवमी को तेज बारिश होने के बावजूद भी श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचते रहे.  हालांकि विजयादशमी के दिन बुधवार को मौसम कुछ साफ हो गया तो श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन को उमड़ पड़ी. जगत की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ शारदीय दुर्गा पूजा पूरे प्रखंड में शांति और उल्लास के साथ बुधवार को संपन्न हो गया. प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के कई समितियों द्वारा बुधवार को मां दुर्गा के जयकारे के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भारी मन व नम आंखों से मां को विदाई दी. इस दौरान कई श्रद्धालुओं की आंखें छलक पड़ी. विदाई के पूर्व मां के भक्तों ने अगले साल फिर आना मां कहकर जगत के कल्याण के लिए मां दुर्गे को अगले वर्ष आने का निमंत्रण भी दिया. वहीं प्रखंड के अधिकतर पूजा समितियों के द्वारा विसर्जन शुक्रवार को किया जाएगा.  जिन जगहों पर प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया गया. वहां महिलाओं ने मां दुर्गा को गोद भरने की रस्म अदा की और मांग में सिंदूर लगाया. मां को सिंदूर लगाने के बाद महिलाओं ने एक दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर अमर सुहाग की कामना की. इसे भी पढ़ें–बेरमो">https://lagatar.in/theft-of-diesel-from-a-vehicle-carrying-garbage-video-viral-ward-councilor-said-municipal-corporation-should-take-action/">बेरमो

: अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp