Koderma : ढिबरा मजदूर संघ के अनिश्चितकालीन धरना का मंगलवार को दूसरा दिन है. इसे लेकर मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार में जेएमएम और कांग्रेस शामिल है. इस वजह से पिछले दिनों ढिबरा पर बने कानून को अबतक लागू नहीं कराया जा सका है. यहां बता दें कि पिछले दिनों भी ढिबरा मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया था. उस दौरान धरना में कई नेता भी शामिल हुए थे. धरना में मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने ढिबरा पर कानून बनाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया था. ढिबरा पर कानून तो बना, लेकिन अबतक लागू नहीं हो पाया.
कृष्णा सिंह ने प्रशासन को कोसते हुए कहा, प्रशासन की ओर से ढिबरा मजदूरों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि जैसे वे अपराधी हों. उन्होंने अगली रणनीति के तहत उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. मौके पर सैकड़ों ढिबरा मजदूर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ठग वाला बयान वापस लिया, तो SC ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि की शिकायत खारिज कर दी
खराब मौसम भी नहीं रोक पाया आंदोलन
जिलाभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बदले मौसम के दौरान बारिश भी हुई. इसके बावजूद भी ढिबरा मजदूरों आंदोलन जारी रखा है. इस बार मजदूर आरपार की लड़ाई के मूड में हैं.
इसे भी पढ़ें – जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से जुड़े लोगों के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी खत्म
[wpse_comments_template]