Search

कोडरमा : ढिबरा लोड तीन वाहनों को PCR वाहन  ने पकड़ा, 102 बोरा ढिबरा बरामद

Koderma :  तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड से पीसीआर वाहन ने मंगलवार को ढिबरा लोड तीन वाहनों को पकड़ा है. तीनों वाहनों को तिलैया पुलिस के हवाले कर दिया गया है.  तिलैया थाने से मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा की तरफ से आ रहे तीन ढिबरा वाहनों को पीसीआर वाहन ने बाईपास में पकड़ा. तीनों वाहनों में बोरे में पैक कर ढिबरा लोड किया गया था. पकड़े गए वाहनों में दो वाहन में नंबर प्लेट नहीं थे, जबकि एक वाहन का नंबर  जेएच 12 ए 0546 ए है. हालांकि इस दौरान पीसीआर वाहन को देखकर तीनों वाहन के चालक मौके से फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार तीनों वाहनों में कुल 102 बोरा ढिबरा लोड है. जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए तिलैया पुलिस के द्वारा वन विभाग कोडरमा को सौंप दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp