और समानता के अग्रदूत फुले दंपत्ति और जयपाल सिंह मुंडा
कोडरमा : ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
Koderma : समाहरणालय के समक्ष ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के सदस्यों ने सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया. ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कहा कि 1947 में माइका अधिनियम बनाया गया था और बिहार माइका एक्ट के तहत जमीन में 6 इंच नीचे तक के पदार्थ को माइका नहीं माना गया है,उसे स्क्रैप माना गया है. झारखंड अलग होने के बाद 2007 में एक नया एक्ट आया जिसमें माइका के स्क्रैप को खनिज पदार्थ नहीं कहा गया. जिले में रह रहे गरीब मजदूर माइका के स्क्रैप को चुन कर अपनी रोजी रोटी चलते हैं यहां के प्रशासन द्वारा माइका के स्क्रैप से लदे गाड़ियों को पकड़ा जाता है. जबकि सरकार द्वारा कहा गया है कि माइका स्क्रैप खनन पदार्थ नहीं है,ऐसे में एक राज्य में दो कानून चल रहे हैं. इसे भी पढ़ें-मानवमुक्ति">https://lagatar.in/phule-couple-and-jaipal-singh-munda-the-pioneers-of-human-emancipation-and-equality/">मानवमुक्ति
और समानता के अग्रदूत फुले दंपत्ति और जयपाल सिंह मुंडा
और समानता के अग्रदूत फुले दंपत्ति और जयपाल सिंह मुंडा

Leave a Comment