Koderma: बीते 9 जनवरी को गोमिया स्टेशन से रेलवे के ओवरहेड तार की चोरी हुई थी. चोरी हुई तार की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया था. इसके लिए आरपीएफ कोडरमा, आरपीएफ हजारीबाग टाउन, आरपीएफ बरकाकाना और आरपीएफ हजारीबाग रोड की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान नीलम मेटल्स दुकान से ओवरहेड तार बरामद हुआ था. साथ ही छापेमारी टीम ने उसी दुकान से
हर्ष शर्मा नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था.
नीलम मेटल्स तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बांग्ला रोड पर स्थित है. और छापेमारी के दौरान दुकान का संचालक सौरभ कसेरा मौके से फरार हो गया था. सौरभ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास में लगी थी और कामयाब भी हुई.
पुलिस को सौरभ के बारे जानकारी मिली थी कि वो मंगलवार रात एक बर्थ डे पार्टी में शामिल हुआ है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात 9 बजे झुमरी तिलैया के बाजार से उसे गिरफ्तार किया गया. इसकी पुष्टी आरपीएफ कोडरमा थाना प्रभारी जवाहर लाल ने की.
इसे भी पढ़ें – तपोवन सुरंग में पानी बढ़ना चिंता का सबब, ड्रोन-लेजर इमेजिंग की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बाजार में घूम रहा था सौरभ तो हुई गिरफ्तारी – थाना प्रभारी
उन्होंने बताया कि नीलम मेटल्स से रेलवे के चुराये गए ओवरहेड तार की बरामदगी के लिए प्रयास जारी था. बरकाकाना आरपीएफ पोस्ट में मामला भी दर्ज किया गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि मामले में फरार चल रहे अभियुक्त सौरभ कसेरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी.
दरअसल टीम को गुप्त सूचना मिली थी सौरभ झुमरीतिलैया बाजार में घूम रहा है. जिसके बाद थाना प्रभारी जवाहर लाल के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने सौरभ कसेरा को वहां से गिरफ्तार किया.
आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि चूंकि मामले को लेकर बरकाकाना आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसलिए अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना बरकाकाना आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज को दे दी गयी है. गिरफ्तार अभियुक्त को आरपीएफ बरकाकाना पोस्ट के हवाले कर दिया जाएगा. उसके बाद उसे वहां से कोर्ट में पेश किय़ा जायेगा.
इसे भी पढ़ें –यूपी : रात में पुलिस पर हमला, सुबह एनकाउंटर में शराब माफिया का भाई ढेर, विकास दुबे कांड याद आया