मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव का नगाड़ा बजा, मतदान व नतीजा 31 दिसंबर को
कई बार नगर पालिका को सूचित कर चुके हैं लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों ने मिलकर कई बार नगर पालिका को सूचित किया है. मुख्यमंत्री जन संवाद में भी दो बार शिकायत किया है, लेकिन लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. फ़ाइल को भी क्लोज कर दिया गया है. बताया कि वे लोग कई दशकों से रह रहे हैं. इलाके में चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है. लोगों की उम्मीद अब भी नगर परिषद पर टिकी है. इसे भी पढ़ें- गुरुद्वारा">https://lagatar.in/in-gurdwara-lakhpat-sahib-modi-said-guru-tegh-bahadur-taught-how-to-fight-with-terror-religious-fanaticism/">गुरुद्वारालखपत साहिब में मोदी ने कहा, गुरु तेग बहादुर ने सिखाया, आतंक-मजहबी कट्टरता से कैसे लड़ा जाता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment