Search

कोडरमा: झुमरीतिलैया के पॉश इलाके में फैली है गंदगी, लोग परेशान

Koderma: कोडरमा का मुख्य शहर झुमरीतिलैया का वार्ड नं 12 सबसे पॉश इलाका माना जाता है. यहां सफाई की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए थी, लेकिन हर जगह गंदगी फैली हुई है. बताया जाता है कि नगर परिषद को सूचना देने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है. इससे गंदगी का अंबार लगता जा रहा है. दूसरी ओर नगर परिषद की तरफ से तरह-तरह के टैक्स वसूले जाते हैं. कई बार लोगों ने लिखित शिकायत भी की है, लेकिन नगर परिषद उदासीन है. इसे भी पढ़ें-  टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-elections-voting-and-result-on-31st-december/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव का नगाड़ा बजा, मतदान व नतीजा 31 दिसंबर को         

कई बार नगर पालिका को सूचित कर चुके हैं लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों ने मिलकर कई बार नगर पालिका को सूचित किया है. मुख्यमंत्री जन संवाद में भी दो बार शिकायत किया है, लेकिन लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. फ़ाइल को भी क्लोज कर दिया गया है. बताया कि वे लोग कई दशकों से रह रहे हैं. इलाके में चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है. लोगों की उम्मीद अब भी नगर परिषद पर टिकी है. इसे भी पढ़ें-  गुरुद्वारा">https://lagatar.in/in-gurdwara-lakhpat-sahib-modi-said-guru-tegh-bahadur-taught-how-to-fight-with-terror-religious-fanaticism/">गुरुद्वारा

लखपत साहिब में मोदी ने कहा, गुरु तेग बहादुर ने सिखाया, आतंक-मजहबी कट्टरता से कैसे लड़ा जाता है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp