25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह
कई पुलिसकर्मी घायल
बताया जाता है कि इसमें पुलिस के कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के तीन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलने पर कोडरमा एसपी कुमार गौरव व डीएसपी संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले को शांत कराते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया. दो गुटों में हुई झड़प को शांत कराने के लिए पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पथराव में एसआई विकास पासवान, रवि उरांव, एएसआई दुर्गा हेस्सा, दशरथ प्रजापति और जवान विराज महतो समेत पुलिस के कई जवानों को चोटें आयीं. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें- 10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड [wpse_comments_template]

Leave a Comment