Search

कोडरमा: डोमचांच में दो गुटों में झड़प, पुलिस ने मामला शांत कराया

Koderma: कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में होली पर कुछ जगहों पर विवाद हुआ. काराखुट में दो गुटों में झड़प हुई. जिसपर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं रात में बंगायकला में दो गुटों के बीच हुए विवाद को शांत कराने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. भीड़ ने जमकर पथराव किया. जिसमें एसआई सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि बंगायकला में दो गुटों में हुए विवाद के बाद झड़प हो गई. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. सूचना पाकर डोमचांच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस पर पुलिस पर भी पथराव किया गया. इसे भी पढ़ें-   योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह   

कई पुलिसकर्मी घायल

बताया जाता है कि इसमें पुलिस के कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के तीन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलने पर कोडरमा एसपी कुमार गौरव व डीएसपी संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले को शांत कराते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया. दो गुटों में हुई झड़प को शांत कराने के लिए पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पथराव में एसआई विकास पासवान, रवि उरांव, एएसआई दुर्गा हेस्सा, दशरथ प्रजापति और जवान विराज महतो समेत पुलिस के कई जवानों को चोटें आयीं. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें- 10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp