Search

कोडरमा : मेगा कैम्प में किसानों के बीच केसीसी ऋण का  वितरण , प्रखंड मुख्यालयों में बिरसा किसान सम्मान समारोह

Koderma : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर गुरुवार को राज्य के सभी जिलों समेत कोडरमा में भी बिरसा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में मेगा केसीसी ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी योग्य कृषकों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. उपायुक्त श्री आदित्य रंजन द्वारा डोमचांच और  मरकच्चो प्रखंड का दौरा कर मेगा कैंप का जायजा लिया गया. उपायुक्त ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केसीसी योजना के लाभ लें, किसान जो पैसे के अभाव में खेती नहीं कर पाते हैं, उन्हें योजना का लाभ देकर उन्नत खेती से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. केसीसी का उपयोग कर किसान खुशहाल हो सकते हैं. इस राशि का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों में ही करें. यह काफी कम ब्याज पर उपलब्ध है. आप सभी ज्यादा से ज्यादा आवेदन दें और केसीसी का लाभ उठायें. किसान एक वर्ष में दो-तीन फसल भी अपने खेतों में उगा सकते हैं और अपनी आय बढ़ा सकते हैं. किसान ग्रीन हाउस विधि से फूलों और सब्जी की खेती के साथ अन्य नकदी फसल से भी अपनी आय बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि किसानों के लिए जल प्रबंधन बहुत आवश्यक है. बिना सिंचाई के फसल उगाना संभव नहीं है. अगर आप पानी बचाते हैं तो आपको सिंचाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, जो किसान जैसा जल प्रबंधन करेगा वह वैसा ही सफल होगा.   इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-political-crisis-outrage-over-rauts-statement-what-will-pawar-do/">महाराष्ट्र

सियासी संकटः राउत के बयान पर नाराजगी, क्या करेंगे पवार

वरीय पदाधिकारियों ने ऋण का वितरण किया 

आयोजित मेगा कैंप के माध्यम से उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा समेत वरिय पदाधिकारियों द्वारा केसीसी ऋण का वितरण किया गया. मेगा कैंप के माध्यम से 7381 किसानों के बीच 3240.26 लाख रुपये का केसीसी ऋण का वितरित किया गया.   इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-rims-non-gazetted-employees-protest-against-illegal-epf-deduction/">रांची:

अवैध ईपीएफ कटौती का विरोध, रिम्स अराजपत्रित कर्मचारियों ने दिया धरना

बढ़-चढ़कर  शामिल हुए किसान, दिये आवेदन

जिले के सभी प्रखंडों में किसानों को के.सी.सी से अच्छादित करने के लिए लगाये मेगा कैंप में किसानों ने बढ़चढ़कर भाग लिया. प्रखंड के दूर-दराज गांव के किसान शिविर के माध्यम से केसीसी ऋण योजना का लाभ प्राप्त करने करने के लिये आवेदन किया.   इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-during-the-monsoon-session-nutrition-sakhis-will-stage-a-sit-in-in-ranchi/">धनबाद

: मानसून सत्र के दौरान रांची में धरना देंगी पोषण सखियां

किसानों ने आभार प्रकट किया 

डोमचांच प्रखंड के लाभुक किसान महेंद्र कुमार गुप्ता ने केसीसी ऋण योजना का लाभ पाकर खुश दिखे. उन्होंने कहा कि इस योजना से प्राप्त राशि का कृषि कार्यों में इस्तेमाल करूंगा. इसके लिए उन्होंने  झारखंड सरकार तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.लाभुक राजेश कुमार ने कहा कि मैं कृषि कार्य करके जीवन-यापन करता हूं, लेकिन कभी-कभी पैसे के आभाव में फसल, बीज या खाद खरीदने में कठिनाई हो जाती है. मुझे केसीसी ऋण योजना का लाभ प्राप्त हुआ है और इससे प्राप्त राशि से बीज या खाद खरीदूंगा. बगड़ो पंचायत के शंभू प्रसाद यादव भी केसीसी योजना का लाभ पाकर खुश दिखे और कहा कि इससे कृषि कार्य करने में सहायता मिलेगी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp