Koderma : कोडरमा के जिला संघर्ष दिव्यांग संघ ने दिव्यांग संघ के बैनरतले तिरंगा यात्रा निकाली. जो झुमरी तिलैया के सुभाष चौक से कोडरमा गांधी चौक होते हुए डोमचांच के शहीद चौक पहुंची. यहां पर संघ के सदस्यों ने माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया. तिरंगा यात्रा में जिला के दिव्यांगजनों में देश भक्ति गाने के साथ अपना देश प्रेम दिखाया. इस पूरे यात्रा में देश के वीर सपूतों को नमन और याद किया गया. (पढ़ें, लातेहार : राजेंद्र प्रसाद साहू ने दी थी 3 अगस्त को अमन साहू के खिलाफ कोर्ट में गवाही)
तिरंगा यात्रा में ये हुए शामिल
तिरंगा यात्रा में योगेंद्र कुमार, अजय यादव, अजय पंडित, मो. असलम, जावेद अंसारी, फरियाद अंसारी, पिंटू राणा, दीपक मेहता, राजन मेहता, गोपाल कुमार, ओमप्रकाश राम,सुरेंद्र यादव,सुभाष यादव,सरजू साव,सीताराम बर्नवाल, दुलार रिख्यासन, आलोक कुमार, धीरज गोस्वामी, मो तनवीर, मो फारूक, फागुन दास, सुबोध पांडेय, शशि चौधरी, बबलू यादव, गोल्लू पंडित, नईम अंसारी, मो मुख्तार, पंकज पंडित, धर्मेंद्र शर्मा, अशोक सिंह,दुर्गी दास, विजय पंडित, विकाश राणा, पप्पू खान वारसी, पिंटू सिंह, मंटू बर्नवाल,उपेंद्र पासवान, रामू यादव सहित अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : चंदवा : विश्व कल्याण के लिए 30 जून से चल रहा अनवरत कीर्तन, दूर-दूर से पहुंच रहे आनंदमार्गी
Leave a Reply