Search

कोडरमा : डोमचांच पुलिस ने चोरी मामले में नाबालिग समेत चार को किया गिरफ्तार

koderma : डोमचांच थाना क्षेत्र के समसिहरिया में गुलशन खातून के घर से 10 हजार नगद, जेवर तथा मोबाइल की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने चोरीकांड में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि घटना को लेकर टीम गठित की गई थी. कांड में संलिप्त अभियुक्त हर्षद शाह बकसपुरा, हजारीबाग, मोहम्मद आलम लोहंडियो, मरकच्चो, शमशेर शाह बकसपुरा, हजारीबाग और एक किशोर को चौपारण से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी गए सभी सामान को भी बरामद कर लिया गया है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार, हवलदार मोहम्मद सोहेल आलम, आरक्षी शंभू रजक और लखन कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-storm-and-rain-caused-devastation-police-line-barracks-collapsed-power-failure/">हजारीबाग

: आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, ध्वस्त हुई पुलिस लाइन की बैरक, पूरे शहर की बिजली गुल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp