Search

कोडरमा: DSMM ने दिया धरना, दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग

Arun Burnwal Koderma: दलित शोषण मुक्ति मंच (DSMM) कोडरमा ने शनिवार को एकदिवसीय धरना दिया. जिले में बढ़ते अपराध और डोमचांच थाना के बगरीडीह में दलित युवती के साथ दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर अंबेडकर पार्क में धरना दिया. डीएसएमएम के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास और सचिव महेन्द्र तुरी ने धरना का नेतृत्व किया. धरना कार्यक्रम में सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान, दिनेश रविदास, मज़दूर नेता प्रेम प्रकाश, भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रजक, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार रजक, रिया राज, सिकंदर कुमार दास, सुनील कुमार दास, राजकुमार पासवान, रामप्रकाश पासवान एवं सरयू दास शामिल थे. DSMM ने कहा कि कोडरमा जिले में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है. प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं करने और दोषियों को जल्द सजा नहीं होने के कारण अपराधियों में डर नहीं है. कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में जिला प्रशासन नाकाम है. मोदी सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा है. धरने के बाद चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मिलकर छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/raids-in-ranchis-doomardaga-child-improvement-home-half-a-dozen-mobiles-and-other-items-recovered/">रांची

के डूमरदगा बाल सुधार गृह में छापेमारी, आधा दर्जन मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद      
मांग पत्र में बगरीडीह में दलित युवती के साथ दुष्कर्म व हत्या की कोशिश में सहयोग करने वाले अन्य दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए अपराधियों को फांसी व उम्र कैद की सजा देने की मांग की. धरना स्थल पर नागेश्वर दास, भीखी पासवान, डालेश्वर राम, अमित अनुराग, भिखी पासवान, अजीत दास, रामचन्द्र राम, अर्जुन पासवान, चौधरी पासवान, रोहित रविदास, हरेंद्र दास, अशोक भुइयां, फुदुक भुइयां, बिनोद दास, रोहित रविदास, बंशी दास, सहदेव पासवान, विकास दास, मुंशी पासवान, सुदामा दास और रामचन्द्र दास सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-    Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">Russia

Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने  मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp