साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार
कागजात की मांग की गई
इन वाहनों को जब्त कर चंदवारा थाना परिसर में रखा गया है. साथ ही सभी जरूरी कागजात की मांग की गई है. एक ट्रक भी जब्त किया गया है. जिस पर गिट्टी ओवरलोडेड है. बता दें कि DTO भागीरथ प्रसाद एवं एमवीआइ विजय गौतम के नेतृत्व में गहन जांच अभियान चलाया गया था. डीटीओ ने बताया कि कुछ खाली वाहनों को पकड़ा गया है. जिसके बॉडी में बदलाव किया गया है. ऐसे मामलों में भारी-भरकम जुर्माने का प्रावधान है. वहीं कुछ ओवरलोडेड वाहनों को भी पकड़ा गया है. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIGBREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब [wpse_comments_template]

Leave a Comment