Search

कोडरमा: DTO ने ट्रक और हाइवा को किया जब्त

Koderma: परिवहन विभाग ने 11 ट्रक व हाइवा को जब्त किया. परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर चंदवारा थाना के पास जब्त किया. जानकारी के अनुसार इसमें कुछ हाइवा खाली है. इसके डाला की ऊंचाई अधिक है. इन वाहनों पर पंजाब का नंबर अंकित है. इन्हें यहां परिचालन के लिए परमिट निर्गत किया गया है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें- इस">https://lagatar.in/modi-government-will-sell-36-government-companies-this-year/">इस

साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार          

कागजात की मांग की गई 

इन वाहनों को जब्त कर चंदवारा थाना परिसर में रखा गया है. साथ ही सभी जरूरी कागजात की मांग की गई है. एक ट्रक भी जब्त किया गया है. जिस पर गिट्टी ओवरलोडेड है. बता दें कि DTO भागीरथ प्रसाद एवं एमवीआइ विजय गौतम के नेतृत्व में गहन जांच अभियान चलाया गया था. डीटीओ ने बताया कि कुछ खाली वाहनों को पकड़ा गया है. जिसके बॉडी में बदलाव किया गया है. ऐसे मामलों में भारी-भरकम जुर्माने का प्रावधान है. वहीं कुछ ओवरलोडेड वाहनों को भी पकड़ा गया है. इसे भी पढ़ें-  BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp