रमेश ने कहा, राहुल गांधी 23 सितंबर को सोनिया से मिलेंगे, नये अध्यक्ष पर चर्चा संभव, गहलोत, शशि थरूर दिल्ली में)
नवमी के दिन गढ़ से होती है बली की शुरुआत
बलि प्रथा इस दुर्गा मंदिर की खासियत है. कलश स्थापन से लेकर नवमी तक यहां बलि होती है. लेकिन नवमी के दिन सबसे पहले गढ़ में बलि होती है, यह सिलसिला दुर्गा मंदिर में जाकर समाप्त होता है. यह जिले की सबसे पुरानी पूजा पद्धति है. इस मंदिर की देखरेख, पूजा पाठ और मंदिर का विकास करने में सतघरवा परिवार के साथ तीन घरवा, चार घरवा परिवार (जो जियाराम पांडेय, रामसेवक पांडेय और अभय राम पांडेय के वशंज हैं) की विशेष भूमिका होती है. शारदीय दुर्गा पूजा में गांव के अलावा झुमरीतिलैया के लोग भी मदद करते हैं. सभी इलाकों से चंदा आता है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-jayatri-river-got-lost-due-to-encroachment-existence-erased-due-to-land-mafia/">लातेहार: अतिक्रमण की भेंट चढ़ गयी जायत्री नदी, भूमि-माफियाओं के कारण मिटा अस्तित्व
150 सालों तक गढ़ पर होती थी पूजा
ग्रामीणों के अनुसार, रतन साईं और मर्दन साईं दो भाई थे. जो यहां के जमींदार थे और गढ़ पर रहते थे. उनके द्वारा यहां पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा जाती थी. अंग्रेजों के बढ़ते दबाव के कारण उन्हें अपनी रियासत छोड़कर भागनी पड़ी. इससे पहले उन्होंने अपने कुल पुरोहित जियाराम पांडेय, रामसेवक पांडेय और अभय राम पांडेय परिवार को पूजा की जिम्मेदारी और मंदिर का दायित्व सौंपा था. तकरीबन डेढ़ सौ वर्षो से ज्यादा समय तक गढ़ पर पूजा अर्चना की गयी. काफी दिनों बाद में गढ़ से हटकर एक दुर्गा मंदिर का निर्माण किया गया. जहां माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. लेकिन आपसी बटवारा के बाद यह मंदिर सतघरवा परिवार को सौंप दी गयी. सबसे पहले गढ़ पर ही पूजा होती है. उसके बाद मंदिर परिसर में पूजा अर्चना होने लगी. इसे भी पढ़ें : मनी">https://lagatar.in/money-laundering-case-jacqueline-fernandezs-designer-lipakshi-summoned-by-delhi-police-will-be-questioned/">मनीलॉन्ड्रिंग मामला : जैकलीन फर्नांडिस की डिजाइनर लीपाक्षी को दिल्ली पुलिस का समन, होगी पूछताछ [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment