Search

कोडरमा: ऊंचा हो रहा दुर्गा मंदिर, देखने आ रहे लोग

Koderma: कोडरमा के जयनगर प्रखंड में दुर्गा मंदिर को जमीन से उपर उठाया जा रहा है. नयी तकनीक से इसे किया जा रहा है. इससे झंडा चौक स्थित वर्षों पुराना मां दुर्गा मंदिर इलाके में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. मंदिर को धीरे-धीरे ऊपर उठाया जा रहा है, जिसे देखने के लिए हर दिन लोग पहुंच रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार 1906 में मिट्टी से दुर्गा मंडप का निर्माण कराया गया था. इसके बाद 1988 में इसके भवन को ईंट से जोड़कर पक्का किया गया. इसमें करीब 3 लाख रुपये खर्च हुए थे. इसके बाद भी बरसात के मौसम में पानी अंदर घुसने लगा. इससे लोगों को समस्या होने लगी. तब मंदिर के प्रबंधक कमेटी ने मंदिर के पुनर्निर्माण का फैसला किया. मंदिर प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष सुभाष स्वर्णकार ने बताया कि नयी तकनीक की जानकारी होने के बाद बिहार के बरिहाल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोपराइटर सतीश कुमार मंडल से संपर्क किया गया. इसे भी पढ़ें-   लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-todays-show-of-strength-of-united-kisan-morcha-rakesh-tikait-will-be-involved/">लखनऊ

: संयुक्त किसान मोर्चा का आज शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल         

जैक से मंदिर को ऊपर उठाने का काम शुरू

उन्होंने नयी तकनीक से मंदिर के ढांचे को बिना नुकसान पहुंचाए ठीक करने की बात कही. स्वीकृति मिलने के बाद प्रोपराइटर अपने दल के साथ जुट गये. इसमें 16 मजदूर 130 जैक और लोहे के चैनल के साथ मंदिर को जमीन से 5-6 फीट ऊपर उठाने का काम में जुट गये. अब तक करीब 1 फीट तक मंदिर को जमीन से ऊपर उठा दिया गया है. सतीश मंडल ने बताया कि दो सप्ताह में मंदिर को 5-6 फीट ऊंचा कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- अब्दुल">https://lagatar.in/abvp-demonstrated-at-abdul-bari-memorial-college-golmuri/">अब्दुल

बारी मेमोरियल कॉलेज गोलमुरी में अभाविप ने किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp