से Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए… पीएम मोदी के इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम वाले बयान पर पी चिदंबरम का तंज
भारत विभिन्न भाषाओं का देश है
कर्मचारी नेता दिनेश रविदास ने कहा कि भारत विभिन्न धर्मों, भाषाओं और संस्कृति का देश है. साझा संस्कृति को आरएसएस तोड़ने की कोशिश कर रहा है. DYFI के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि देश की सार्वजनिक सम्पत्तियों को बेचकर देश को गुलामी के रास्ते पर ले जाया जा रहा है. एसएफआई के छात्र नेता मुकेश यादव ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड देश के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. लेकिन बिहार और यूपी के छात्रों का आंदोलन ही भाजपा सरकार को देश की सत्ता से उतार फेंकेगा. कार्यक्रम में सचिन यादव, भोला यादव, विजय सिंह, तुलसी दास और जगदीश दास मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सुरक्षा">https://lagatar.in/hemant-government-has-failed-to-provide-security-dont-say-tomorrow-that-we-are-incompetent-people-should-leave-the-locality-babulal/">सुरक्षादेने में विफल हैं हेमंत सरकार, कल यह ना कह दे कि हम अक्षम हैं, लोग मोहल्ला छोड़कर चले जायें : बाबूलाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment