Search

कोडरमा: DYFI ने शहादत दिवस पर राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

Koderma: भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शहादत दिवस पर याद करते हुए इसे सांप्रदायिकता विरोधी दिवस के रूप में मनाया. महावीर मुहल्ला में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई. राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या की जब कोशिश हुई तब उन्होंने कभी प्रतिरोध नहीं किया. बल्कि सदैव अपने विरोधी के सामने सीना तानकर खड़े रहे. अपनी हत्या का प्रयास करने वाले किसी भी हमलावर पर उन्होंने मुकदमा भी नहीं चलवाया. आखिर में जब उन्हें गोली मारी गई तब भी उन्होंने कोई प्रतिरोध नहीं किया. बल्कि `हे राम’ कह कर अपने प्राण त्याग दिए. इसे भी पढ़ें-   इजरायल">https://lagatar.in/ask-israel-for-an-advance-version-of-pegasus-p-chidambarams-jibe-at-pm-modis-statement-on-best-time-of-friendship-with-israel/">इजरायल

से Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए… पीएम मोदी के इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम वाले बयान पर पी चिदंबरम का तंज      

भारत विभिन्न भाषाओं का देश है

कर्मचारी नेता दिनेश रविदास ने कहा कि भारत विभिन्न धर्मों, भाषाओं और संस्कृति का देश है. साझा संस्कृति को आरएसएस तोड़ने की कोशिश कर रहा है. DYFI के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि देश की सार्वजनिक सम्पत्तियों को बेचकर देश को गुलामी के रास्ते पर ले जाया जा रहा है. एसएफआई के छात्र नेता मुकेश यादव ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड देश के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. लेकिन बिहार और यूपी के छात्रों का आंदोलन ही भाजपा सरकार को देश की सत्ता से उतार फेंकेगा. कार्यक्रम में सचिन यादव, भोला यादव, विजय सिंह, तुलसी दास और जगदीश दास मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  सुरक्षा">https://lagatar.in/hemant-government-has-failed-to-provide-security-dont-say-tomorrow-that-we-are-incompetent-people-should-leave-the-locality-babulal/">सुरक्षा

देने में विफल हैं हेमंत सरकार, कल यह ना कह दे कि हम अक्षम हैं, लोग मोहल्ला छोड़कर चले जायें : बाबूलाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp