समिति ने ट्विटर से कहा, आपकी नीति नहीं, देश का कानून सर्वोपरि है, भारतीय कानूनों का पालन करें
भूस्खलन और पत्थर गिरने से डाउन रेलवे ट्रैक बाधित
जहां भूस्खलन और पत्थर गिरने से डाउन रेलवे ट्रैक बाधित हो गई है. जानकारी के अनुसार घटना में 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद नई दिल्ली -सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गया के समीप रुकी हुई है. इसे भी पढ़ें -कोविड-19">https://lagatar.in/preparations-begin-to-deal-with-the-third-wave-of-kovid-19-74-beds-in-sadar-hospital-reserved-for-corona-infected/91625/">कोविड-19के तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू, सदर अस्पताल में 74 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व
किसी यात्री को नहीं आई है चोट
जानकारी के अनुसार इस घटना में ट्रेन बेपटरी नहीं हुई है और ना ही किसी भी यात्री को चोट आई है. रेलवे ट्रक से पत्थर हटाने और परिचालन को चालू रखने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि कोडरमा व मानपुर के बीच घाट सेक्शन में अकसर पहाड़ी से रेल पटरी पर पत्थर खिसक कर गिरने की घटना होती रहती है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-june-19-milkha-singh-died-66-cured-of-black-fungus-3-jas-officers-transferred/91578/">सुबहकी न्यूज डायरी | 19 जून | मिल्खा सिंह का निधन। ब्लैक फंगस से 66% हुए ठीक|3 JAS अधिकारियों का तबादला। मर्द भी हो सकते हैं प्रेग्नेंट! | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो | [wpse_comments_template]
Leave a Comment